लाइव न्यूज़ :

Asian Wrestling Championship: पहलवान दहिया का कमाल, लगातार तीसरा स्वर्ण पदक पर किया कब्जा, बजरंग और गौरव को सिल्वर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 23, 2022 5:06 PM

Asian Wrestling Championship:भारत ने इस साल टूर्नामेंट का पहला स्वर्ण पदक जीत लिया। रवि ने दिल्ली में 2020 चरण में और पिछले साल अलमाटी में भी स्वर्ण पदक जीता था।

Open in App
ठळक मुद्देरवि ने तकनीकी श्रेष्ठता की बदौलत मुकाबले पर दबदबा बनाना शुरू कर दिया।पुरुषों के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल में पहले जापान के रिकुतो अराई को हराया।मंगोलिया के जानाबाजार जंदनबुड पर 12-5 से शानदार जीत दर्ज की।

Asian Wrestling Championship: भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया ने शनिवार को यहां कजाखस्तान के रखत कालजान के खिलाफ दबदबे भरा प्रदर्शन करते हुए फाइनल में तकनीकी श्रेष्ठता के बूते जीत दर्ज की और एशियाई चैम्पियनशिप में लगातार तीसरा स्वर्ण पदक अपने नाम किया। 12-2 से हराया।

वापसी कर रहे अनुभवी बजरंग पूनिया को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। इस तरह भारत के पांचों पुरुष पहलवान इस प्रतियोगिता में पदक जीतने में सफल रहे। तोक्यो ओलंपिक के पदक विजेता रवि दहिया ने यहां फाइनल में तकनीकी श्रेष्ठता के बूते जीत दर्ज की और लगातार तीसरा स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

गौरव बालियान (79 किग्रा) ने भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया लेकिन फाइनल में जीत के करीब पहुंच कर चूक गये। भारत के दो अन्य पहलवान सत्यव्रत कादियान (97 किग्रा) और नवीन (70 किग्रा) कांस्य पदक जीते। टोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता रवि ने अपने सभी मुकाबलों में शुरू में बढ़त गंवा दी थी लेकिन उन्होंने शानदार तरीके से वापसी करते हुए पुरुष फ्रीस्टाइल स्पर्धा में सभी प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ दिया। यह उनका सत्र का दूसरा फाइनल था। उन्होंने फरवरी में डान कोलोव स्पर्धा में रजत पदक जीता था।

सोनीपत के नहरी गांव के रहने वाले ओलंपिक रजत पदक विजेता रवि ने एक बार फिर अपनी शारीरिक क्षमता और रणनीतिक श्रेष्ठता का परिचय देते हुए पुरुषों के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल में पहले जापान के रिकुतो अराई को हराया और बाद में मंगोलिया के जानाबाजार जंदनबुड पर 12-5 से शानदार जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनायी।

खिताबी भिड़ंत में कलजान ‘टेक डाउन’ से आगे हो गये थे और काफी समय तक उन्होंने भारतीय पहलवान को कोई अंक नहीं लेने दिया। लेकिन अपनी शैली के अनुरूप रवि ने तकनीकी श्रेष्ठता की बदौलत मुकाबले पर दबदबा बनाना शुरू कर दिया। उन्होंने छह लगातार ‘टू-प्वाइंटर’ हासिल किये और इस दौरान खुद को ‘लेफ्ट-लेग अटैक’ से भी बचाया जिससे यह मुकाबला दूसरे पीरियड के शुरू में ही खत्म हो गया और भारत ने इस साल टूर्नामेंट का पहला स्वर्ण पदक जीत लिया। रवि ने दिल्ली में 2020 चरण में और पिछले साल अलमाटी में भी स्वर्ण पदक जीता था।

टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद पहली बार प्रतिस्पर्धी मुकाबला खेल रहे बजरंग यहां पूरे लय में नहीं दिखे। वह आक्रमण से ज्यादा रक्षात्मक खेल का सहारा लेते दिखे। फाइनल से पहले उज्बेकिस्तान के अब्बोस रखमोनोव और ब्रूनेई के हाजी मोहम्मद अली के खिलाफ भी उनके खेल में आक्रामकता की कमी दिखी।

ईरान के मौजूदा जूनियर चैंपियन रहमान मौसा अमौजादखली के खिलाफ फाइनल में बजरंग कभी प्रभावी नहीं दिखे। ईरान के पहलवान ने बजरंग के ऊपरी शरीर के साथ कलाई पर मजबूत पकड़ बना ली। रहमान ने बजरंग के दाहिने पैर पर हमले के साथ दो अंक अर्जित किए और भारतीय पहलवान की वापसी का मौका खत्म कर दिया।

यह एशियाई चैंपियनशिप में बजरंग का आठवां पदक था। गौरव (79 किग्रा) ने ईरान के दिग्गज अली बख्तियार सावादकौही के खिलाफ फाइनल और उससे पहले के मुकाबले में दमदार प्रदर्शन किया। फाइनल में वह एक समय 0-8 से पिछड़ रहे थे लेकिन उन्होंने स्कोर को 9-9 से बराबर कर दिया।

ईरान के खिलाड़ी को अधिक अंक (चार अंक) वाले चाल के कारण विजेता घोषित किया गया। गौरव ने इससे पहले क्वार्टर फाइनल ने अपनी फुर्ती और तकनीकी के दम पर अनुकूल परिणाम हासिल किये। उन्होंने तुर्कमेनिस्तान के गुरबनमायरत ओवेजबर्डियेव को केवल 28 सेकेंड में धूल चटा दी थी। सेमीफाइनल में किर्गिस्तान के अरसलान बुडाजापोव ने उन्हें कड़ी चुनौती दी। जब 14 सेकेंड का समय बचा था तब गौरव 4-5 से पीछे चल रहे थे लेकिन उन्होंने जल्द ही स्कोर 6-5 किया और आखिर में 8-5 से जीत हासिल की। भारत इस महाद्वीपीय चैंपियनशिप में एक स्वर्ण और चार रजत सहित कुल 15 पदक जीते हैं।

टॅग्स :Ravi DahiyaWrestling
Open in App

संबंधित खबरें

भारतGoogle Doodle: कौन थीं भारत की पहली महिला पहलवान हमीदा बानो? जानें उनके बारे में

अन्य खेलकुश्ती ट्रायल के दौरान ड्रामा, विनेश ने मुकाबले में बाधा डालने के बाद 50 किग्रा में दर्ज की जीत

अन्य खेलParis Olympics 2024: टोक्यो में पदक जीतने वाले बजरंग और रवि पेरिस में नहीं दिखेंगे, बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध करने वाले बजरंग को रोहित कुमार ने 1-9 से हराया

अन्य खेलAman Sehrawat Zagreb Open Ranking Series Tournament: चीन के पहलवान वान्हाओ जोउ को 10-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता, विवादों से जूझ रहे भारतीय कुश्ती के लिए अच्छी खबर

अन्य खेलIndian wrestling: कर दिया देश की कुश्ती को बर्बाद!, बजरंग, साक्षी और विनेश के खिलाफ नारे, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली के जूनियर पहलवान करियर को लेकर विरोध में उतरे

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलLa Liga 2023-24: रीयाल सोसीदाद पर 2-0 से जीत, गिरोना को पछाड़कर अंक तालिका में 76 अंक के साथ दूसरे स्थान पर बार्सीलोना, देखें प्वाइंट टेबल

अन्य खेलNational Federation Cup: 1100 दिन बाद राष्ट्रीय फेडरेशन कप में जलवा बिखरेंगे चोपड़ा, पेरिस ओलंपिक से पहले भुवनेश्वर में दिखाएंगे जलवा, जानें शेयडूल

अन्य खेलParis 2024 Olympic Games: पेरिस ओलंपिक में दिखेगा जलवा, चार गुणा 400 मीटर रिले टीमों ने क्वालीफाई किया, भारतीय महिला और पुरुष ने किया धमाल

अन्य खेलLa Liga 2023-24: 36वीं बार ला लीगा का खिताब जीता रीयाल मैड्रिड, बार्सीलोना 73 अंक के साथ तीसरे स्थान पर, गिरोना 73 प्वाइंट के साथ दूसरे पायदान पर

अन्य खेलडोप टेस्ट के लिए नमूना देने से इनकार करने पर बजरंग पुनिया अस्थायी रूप से निलंबित, दी प्रतिक्रिया