Asian Games 2023: कुतुबमीनार भी जीत के जश्न में शामिल हुआ, देखें वीडियो

By धीरज मिश्रा | Published: October 10, 2023 12:31 PM2023-10-10T12:31:10+5:302023-10-10T12:37:03+5:30

भारतीय एथलीटों ने एशियन गेम्स में 107 मेडल लाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यह प्रर्दशन भारत में आज से 72 साल पहले कभी नहीं हुआ।

Asian Games 2023 team india 107 medals Qutub Minar also joins celebration of victory see video | Asian Games 2023: कुतुबमीनार भी जीत के जश्न में शामिल हुआ, देखें वीडियो

photo-lokmat

Highlightsएशियन गेम्स 2023 में भारत का 72 साल से सबसे बढ़िया प्रर्दशन कुतुब मीनार पर प्रसारित किया गया जीत का जश्न भारत ने एशियन गेम्स में 107 मेडल जीते

नई दिल्ली: खिलाड़ियों को अगर प्रोत्साहन दिया जाए तो वह भी अच्छा कर सकते हैं। इसका जीता जागता सबूत चीन में खत्म हुआ एशियन गेम्स है। एशियन गेम्स में किक्रेट से लेकर अन्य खेलों में भारतीय एथलीटों ने अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।

यही वजह है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को भी कहना पड़ा 'खेलेगा इंडिया तो खिलेगा इंडिया'। इनका बयान इस बात का संकेत दे रहा है कि खेल के प्रति खिलाड़ियों को मौके मिलने चाहिए। जिससे वह भारत का नाम रौशन कर सकें। ईरानी ने भारतीय एथलीटों की जमकर प्रशंसा की। यहां बताते चले कि भारतीय एथलीटों ने एशियन गेम्स में 107 मेडल लाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

भारतीय एथलीटों की देशभर में जमकर तारीफ हो रही है। पीएम मोदी से लेकर उनके मंत्रिमंडल के तमाम बड़े नेताओं ने ऐशियन गेम्स में मेडल जीतने वाले एथलीटों को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी। अब मेडल जीतने वाले एथलीट भारत लौटने लगे हैं. एयरपोर्ट पर माला पहनाकर स्वागत किया जा रहा है। 

कुतुबमीनार पर चढ़ा जीत का रंग खेलेगा इंडिया तभी तो खिलेगा इंडिया

एशियन गेम्स में भारतीय एथलीटों के मेडल जीतने का जश्न दिल्ली का कुतुबमीनार भी मना रहा है। कुतुबमीनार की जगमगाती रौशनी के बीच अबकी बार 100 पार का संदेश काफी आकर्षित लग रहा है। जगमगाती रौशनी के बीच खेलेगा इंडिया तभी तो खिलेगा इंडिया भी मन को मोह रहा है। करीब 30 सैकेंड की वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर लोग इसे बुर्ज खलीफा से जोड़ रहे हैं। कई यूजर वीडियो पोस्ट कर लिख रहे हैं कि यह वीडियो देखिए बुर्ज खलीफा देखना छोड़ देंगे। 

ऐसा प्रर्दशन पहले कभी नहीं हुआ 

एशियन गेम्स में भारतीय एथलीटों की सफलता पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह प्रर्दशन भारत में आज से 72 साल पहले कभी नहीं हुआ। यह भारत और यहां के लोगों के लिए एक उज्ज्वल रात है। भारत के जीवंत रंगों में दिल्ली का कुतुबमीनार जगमग कर रहा है। चीन में आयोजित एशियन गेम्स में हमने 100 से ज्यादा मेडल हासिल किए। इस तरह का प्रर्दशन कभी नहीं देखा गया। 

Web Title: Asian Games 2023 team india 107 medals Qutub Minar also joins celebration of victory see video

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे