Asian Games 2023 Kabaddi: बांग्लादेश को 55-18 से हराने के बाद भारतीय पुरुष टीम ने थाईलैंड को 63-26 से धोया, महिला टीम ने दक्षिण कोरिया को 56-23 से रौंदा, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 4, 2023 11:54 AM2023-10-04T11:54:10+5:302023-10-04T11:54:57+5:30

Asian Games 2023 Kabaddi: जकार्ता में 2018 में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम की नजरें एक बार फिर एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक पर हैं।

Asian Games 2023 Kabaddi After defeating Bangladesh 55-18 Indian men's team thrashed Thailand 63-26 women's team thrashed South Korea 56-23 see video | Asian Games 2023 Kabaddi: बांग्लादेश को 55-18 से हराने के बाद भारतीय पुरुष टीम ने थाईलैंड को 63-26 से धोया, महिला टीम ने दक्षिण कोरिया को 56-23 से रौंदा, देखें वीडियो

file photo

Highlightsभारतीय टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए मध्यांतर तक 37-9 की बढ़त बनाई।थाईलैंड की टीम को पहली बार ‘ऑल आउट’ कर दिया।भारत ने जल्द ही दूसरी बार भी थाईलैंड की टीम को ‘ऑल आउट’ किया।

Asian Games 2023 Kabaddi: सात बार के चैंपियन भारत ने बुधवार को यहां एशियाई खेलों की पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता के ग्रुप ए में थाईलैंड के खिलाफ 63-26 की आसान जीत दर्ज की। जकार्ता में 2018 में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम की नजरें एक बार फिर एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक पर हैं।

भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए मध्यांतर तक 37-9 की बढ़त बनाई। भारत ने मुकाबले की शुरुआत में कुछ मिनटों में ही थाईलैंड की टीम को पहली बार ‘ऑल आउट’ कर दिया। भारत ने जल्द ही दूसरी बार भी थाईलैंड की टीम को ‘ऑल आउट’ किया। थाईलैंड के प्रमोत साइसिंग अंतिम खिलाड़ी बचे थे और जब वे रेड के लिए गए तो भारतीय टीम ने तीसरी बार ‘ऑल आउट’ किया।

भारत ने दूसरे हाफ में चौथी बार थाईलैंड को ‘ऑल आउट’ करके 53-17 की बढ़त बनाई। थाईलैंड ने दूसरे हाफ में वापसी की कोशिश की लेकिन भारत ने यह हाफ 26-17 से जीतकर मुकाबला अपने नाम किया। भारतीय पुरुष टीम ने मंगलवार को अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 55-18 से हराया था।

रिकॉर्ड सात बार की चैम्पियन भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने एशियाई खेलों के ग्रुप ए मैच में मंगलवार को बांग्लादेश को 55-18 से हराकर अपने अभियान का आगाज किया । महिला टीम ने भी ग्रुप ए में अपने दूसरे मैच में दक्षिण कोरिया के खिलाफ 56-23 से आसान जीत दर्ज की।

महिला वर्ग में पिछले खेलों के रजत पदक विजेता भारत को सोमवार को चीनी ताइपे ने पहले मैच में 34-34 से ड्रॉ पर रोक दिया था। पिछली बार कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम की नजरें इस बार फिर स्वर्ण अपने नाम करने पर हैं । भारत ने मध्यांतर तक 24-9 की बढत बना ली थी।

नवीन कुमार गोयत और अर्जुन देशवाल की अगुआई में भारत ने 12वें मिनट में ऑलआउट किया। बांग्लादेश ने भी पहले हाफ में पवन सेहरावत और गोयत पर हमला बोला लेकिन वह नाकाफी था। दूसरे हाफ में भी भारत ने दबदबा बनाते हुए आसान जीत दर्ज की।

Web Title: Asian Games 2023 Kabaddi After defeating Bangladesh 55-18 Indian men's team thrashed Thailand 63-26 women's team thrashed South Korea 56-23 see video

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे