Asian Games 2023: फाइनल में बोरगोहेन, पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल, प्रीति पंवार को 54 किलो में कांस्य, 4 खिलाड़ी को टिकट

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 3, 2023 12:58 PM2023-10-03T12:58:31+5:302023-10-03T12:59:09+5:30

Asian Games 2023: टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना ने सेमीफाइनल में एशियाई चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता थाईलैंड की बेसन मानिकोन को सर्वसम्मति से लिये गए फैसले में हराया।

Asian Games 2023 Boxer Lovlina Borgohain seals Paris Olympic quota after moving to 75kg women's final Nikhat Zareen (50kg) Preeti Pawar (54kg) Parveen Hooda (57kg) | Asian Games 2023: फाइनल में बोरगोहेन, पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल, प्रीति पंवार को 54 किलो में कांस्य, 4 खिलाड़ी को टिकट

photo-ani

Highlightsप्रीति को मौजूदा फ्लायवेट चैम्पियन चीन की चांग युआन ने 5 . 0 से हराया।पहले तीन मिनट में प्रीति ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए घूंसे बरसाये लेकिन बाद में लय कायम नहीं रख सकी।चीनी खिलाड़ी ने जबर्दस्त आक्रामकता दिखाते हुए उसे कोई मौका नहीं दिया।

Asian Games 2023: विश्व चैम्पियन लवलीना बोरगोहेन (75 किलो) ने एशियाई खेलों में फाइनल में पहुंचकर ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया जबकि युवा मुक्केबाज प्रीति पंवार को 54 किलो सेमीफाइनल मुकाबले में हारने के बाद कांस्य से संतोष करना पड़ा। इसके साथ ही निकहत ज़रीन (50 किग्रा) प्रीति पवार (54 किग्रा) परवीन हुडा (57 किग्रा) को भी टिकट मिल गया है।

टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना ने सेमीफाइनल में एशियाई चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता थाईलैंड की बेसन मानिकोन को सर्वसम्मति से लिये गए फैसले में हराया। दूसरी ओर ओलंपिक कोटा हासिल कर चुकी प्रीति को मौजूदा फ्लायवेट चैम्पियन चीन की चांग युआन ने 5 . 0 से हराया। पहले तीन मिनट में प्रीति ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए घूंसे बरसाये लेकिन बाद में लय कायम नहीं रख सकी।

चीनी खिलाड़ी ने जबर्दस्त आक्रामकता दिखाते हुए उसे कोई मौका नहीं दिया। पहले दौर में पांच में से चार जज ने चीनी खिलाड़ी के पक्ष में फैसला दिया। दूसरे दौर में प्रीति ने उसका डिफेंस तोड़ने की कोशिश की । प्रीति को सिर के पीछे से मारने पर युआन को चेतावनी भी मिली। उसने आखिरी तीन मिनट में रक्षात्मक खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की। 

Web Title: Asian Games 2023 Boxer Lovlina Borgohain seals Paris Olympic quota after moving to 75kg women's final Nikhat Zareen (50kg) Preeti Pawar (54kg) Parveen Hooda (57kg)

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे