इंडोनेशिया में 18 अगस्त से शुरू हुए 18वें एशियन गेम्स के पहले दिन रविवार को भारत की झोली में दो मेडल आए। भारत का खाता शूटिंग से खुला। अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार की जोड़ी ने रविवार को शूटिंग 10 मीटर एयर रायफल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता। इसके बाद शाम होते-होते कुश्ती में बजरंग पूनिया ने कमाल करते हुए गोल्ड मेडल भारत की झोली में डाल दिया। वहीं, सुशील कुमार ने निराश किया और बिना किसी मेडल के अब वह इस एशियन गेम्स से वापसी करेंगे।
भारत ने इस एशियन गेम्स के लिए 572 एथलीटों समेत कुल 804 सदस्यीय भारीभरकम दल भेजा है, जो 36 खेलों में भाग लेंगे। भारत ने पिछले एशियाई खेलों में 11 गोल्ड समेत कुल 57 मेडल जीते थे और आठवें स्थान पर रहा था। इस बार उसकी नजरें अपने इस प्रदर्शन को बेहतर करते हुए ज्यादा गोल्ड जीतने पर होंगी। भारत ने इन खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1951 के दिल्ली एशियन गेम्म में किया था।
एशियन गेम्स 2018: पहले दिन भारत के प्रदर्शन की खास बातें
शूटिंग में अपूर्वी चंदेला-रवि कुमार ने दिलाया ब्रॉन्ज, भारत का पहला मेडल
पहलवान बजरंग पूनिया ने 65 किलोग्राम फ्री स्टाइल स्पर्धा में जीता गोल्ड मेडल
कबड्डी में भारतीय महिला टीम ने जापान को 41-12 से रौंदा।
रेसलिंग में पहले ही दौर में सुशील कुमार हारे
बास्केटबॉल में भारतीय महिला टीम पहले दौर में चीनी ताइपे से 84-61 से हारी।
तैराकी 200 मीटर बटरफ्लाई के फाइनल में पहुंचे सजन प्रकाश, फाइनल में पांचवें स्थान पर रहे।
तैराकी 100 मीटर बैकस्ट्रोक के फाइनल में श्रीहरि नटराज सातवें स्थान पर रहे।
Asian Games 2018: पहले दिन का Live अपडेट्स
- इस के साथ ही आज के भारत के सभी मुकाबले खत्म हुए। पहले दिन भारत की झोली में एक गोल्ड समेत दो मेडल आए।
- कुश्ती: ब्रॉन्ज मेडल से चूका भारत। पवन कुमार 86 किलोग्राम वर्ग के ब्रॉन्ज मेडल मैच में मंगोलिया के पहलवान यूटमन ओग्रोडल से 1-8 से हारे।
महिला हॉकी: भारत ने अपने पहले मैच में इंडोनेशिया को 8-0 से हराया।
कुश्ती: बजरंग पूनिया ने दिलाया भारत को एशियन गेम्स-2018 का पहला गोल्ड मेडल, 65 किलोग्राम फ्री स्टाइल स्पर्धा के फाइनल में बजरंग ने जापानी पहलवान को हराया। बजरंग ने जापानी पहलवान डियाची ताताकानी को हराया। बजरंग ने जापानी खिलाड़ी को 11-8 से हराया।
महिला हॉकी- इंडोनेशिया के खिलाफ भारत का मैच, छठे मिनट में भारत ने ली 1-0 की बढ़त, भारत फिलहाल 6-0 से आगे।
तैराकी- भारत एक और मेडल से चूका, सजन प्रकाश मेंस 200 मीटर बटरफ्लाई के फाइनल में पांचवें स्थान पर रहे। प्रकाश ने 1.57.75 का समय लिया।
मेंस कबड्डी के ग्रुप-ए के तीसरे मैच में भारत ने श्रीलंका को 44-28 से हराया।
तैराकी- भारत के श्रीहरि नटराज मेंस-100 मीटर बैकस्ट्रोक के फाइनल में सातवें स्थान पर रहे। कोई मेडल नहीं। नटराज ने 56.19 सेकेंड का समय लिया।
रेसलिंग में 86 किलोग्राम रेपेचेज के पहले मैच में पवन कुमार ने इंडोनेशिया के फहरियसयाह को 11-0 से हराकर ब्रॉन्ज की उम्मीद रखी बरकार
पवन कुमार के ब्रॉन्ज की उम्मीद जगी, उन्हें हराने वाले ईरान के हसन याजदीनी फाइनल में पहुंचे।
बजरंग पूनिया ने जगाई गोल्ड की उम्मीद
रेसलिंग में बजरंग पूनिया 65 किलोग्राम फ्रीस्टाइल सेमीफाइनल में मंगोलिया को बटचुलुन्न बटमांगनई को 10-0 से हराते हुए फाइनल में बनाई जगह, सिल्वर किया पक्का, गोल्ड की उम्मीद जगाई।
भारतीय महिला हैंडबॉल टीम ग्रुप-ए में चीन से 21-36 से हारी
रेसलिंग में पवन कुमार की गोल्ड की उम्मीद खत्म, पुरुषों के 86 किलोग्राम फ्रीस्टाइल क्वॉर्टर फाइनल में ईरान के हसन याजदानीचाराती को हराया।
मौसम खत्री पुरुषों के 97 किलोग्राम क्वॉर्टर फाइनल में उज्बेकिस्तान के इब्रागिमोव मैगोमेद से 0-8 से हारे।
सुशील कुमार का एशियन गेम्स सफर खत्म
भारत के स्टार रेसलर सुशील कुमार का एशियन गेम्स 2018 का सफर खत्म, उन्हें हराने वाले एडम बतिरो क्वॉर्टर फाइनल से हारे। इसलिए सुशील को रेपेचेज खेलने का मौका नहीं मिलेगा
रेसलिंग में बजंरग पूनिया सेमीफाइनल में
बजरंग पूनिया पुरुषों के 65 किलोग्राम फ्रीस्टाइल में तजाकिस्तान के फइजेव अब्दुक्यूसिम को 9-0 से मात देते हुए सेमीफाइनल में बनाई जगह।
रेसलिंग में पवन कुमार ने पुरुषों के 86 किलोग्राम फ्रीस्टाइल में कंबोडिया के हेंग वुथी को 8-0 से हराते हुए क्वॉर्टर फाइनल में।
रेसलिंग क्वॉर्टर फाइनल में हारे संदीप तोमर
संदीप तोमर को पुरुषों के 57 किलोग्राम क्वॉर्टर फाइनल में ईरान के रेजा अतरिनाघारची ने 15-9 से हराया।
बैडमिंटन पुरुष टीम इवेंट के राउंड-16 में भारत ने ली मालदीव को 3-0 से हराते हुए क्वॉर्टर फाइनल में बनाई जगह।
टेनिस मिक्स्ड डबल्स में भारत के दिविज शरण और करमन कौर थांडी ने अल्बर्टो जे रिम और मारियान जेड को 81 मिनट चले मुकाबले में 6-4, 6-4 से दी मात।
कबड्डी में पुरुष टीम की जोरदार शुरुआत
भारतीय पुरुष टीम ने ग्रुप एक अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 50-21 से रौंदा।
महिलाओं के स्पेक्टक्ट्रॉ टीम रेगु में भारतीय टीम कोरिया से 0-3 से हारी
रेसलिंग में बजंरग पूनिया का विजयी आगाज
बजरंग पूनिया ने पुरुषों के फ्रीस्टाइल 65 किलोग्राम क्वॉलिफिकेशन राउंड में उज्बेकिस्तान के सिरोजिद्दीन खसानोव को 13-3 से हराते हुए क्वॉर्टर फाइनल में बनाई जगह।
रेसलिंग में संदीप तोमर ने की जीत से शुरुआत
पुरुषों के 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल में संदीप तोमर ने तुर्कमेनिस्तान के रुस्तेम नजारोव को 12-8 से दी मात, क्वॉर्टर फाइनल में बनाई जगह।
रेसलिंग में खराब शुरुआत
भारत के सुशील कुमार अपने पहले मैच में हारे। पुरुषों के 74 किलोग्राम फ्रीस्टाइल क्वॉलिफिकेशन राउंड में बहरीन के एडम बतिरोव ने दी 5-3 से मात।
भारत को मिला पहला ब्रॉन्ज मेडल
भारत के लिए शूटिंग में अपूर्वी चंदेला-रवि कुमार ने 429.9 के स्कोर के साथ 10 मीटर एयर रायफल मिक्स्ड टीम इवेंट में जीता ब्रॉन्ज मेडल। भारत के लिए एशियन गेम्स 2018 का पहला मेडल
चीन ने जीता 18वें एशियन गेम्स का पहला गोल्ड मेडल
चीन के वुशु एथलीट सुन पेयुयान ने 18वें एशियन गेम्स का पहला गोल्ड मेडल जीता है। इस स्पर्धा में दो भारतीय भी खेल रहे थे लेकिन अंजुल नामदेव पाचवें स्थान पर 19 वर्षीय सूरज सिंह दसवें स्थान पर रहे।
शूटिंग: 10 मीटर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंटभारत की कॉमनवेल्थ स्टार निशानेबाज मनु भाकर और अभिषेक वर्मा 10 मीटर एयर पिस्टल मिस्क्ड टीम इवेंट के फाइनल में क्वॉलिफाई नहीं कर पाए हैं। मनु ने 378 और अभिषेक ने 381 का स्कोर किया और कुल 759 अंकों के साथ भारत छठे स्थान पर रहते हुए फाइनल की दौड़ से बाहर हुआ
बास्केटबॉल (महिला):
भारतीय महिला टीम का सफर पहले ही दौर में खत्म हो गया और उसे चीनी ताइपे ने 84-16 से मात दी।
शूटिंग: 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम क्लॉलिफिकेशन में अभी मनु भाकर/अभिषेक वर्मा सातवें स्थान पर हैं।
रोइंग: पुरुष डबल्स में मलकीत सिंह/गुरिंदर सिंह ने फाइनल के लिए किया क्वॉलिफाई
रोइंग: महिला डबल्स स्क्लस में शयाली राजिंदर/पूजा फाइनल में पहुंचीं
बास्केटबॉल: भारत के हाथ से मैच निकलता हुआ, चौथे क्वॉर्टर में चीनी ताइपे से 84-58 से पीछे।
बास्केटबॉल: चीनी ताइपे ने तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने तक बनाई भारत पर 64-45 की बढ़त।
तैराकी: पुरुषों के 200 मीटर बटरफ्लाई इवेंट के फाइल में पहुंचे सजन प्रकाश, निकाला अपना तीसरा सर्वश्रेष्ठ समय (1:58.12)
बास्केटबॉल: हाफ टाइम के बाद भारतीय महिला टीम चीनी ताइपे से 56-45 से पिछड़ी।
तैराकी: श्रीहरि नटराज पुरुषों के 100 मीटर बैकस्ट्रोक के फाइनल में पहुंचे।
रोइंग: ओम प्रकाश सिंह और स्वर्ण सिंह पुरुषों के डबल्स स्कल्स के फाइनल में पहुंचे।
शूटिंग: पुरुष ट्रैप क्वॉलिफिकेशन राउंड में भारत के मानवजीत सिंह संधू रहे पहले स्थान पर।
शूटिंग: महिला ट्रैप क्वॉलिफिशेन राउंड में भारत की सीमा तोमर पांचवें और श्रेयसी सिंह नौवें स्थान पर हैं।
शूटिंग: 10 मीटर एयर रायफल मिक्स्ड टीम इवेंट में अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार ने कुल 835.3 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वॉलिफाई किया।
बास्केटबॉल: भारतीय महिला हाफ टाइम तक चीनी ताइपे से सिर्फ 5 अंक पीछे, स्कोर 28-33
बास्केटबॉल: भारतीय महिला टीम और चीनी ताइपे के बीच जोरदार मुकाबला, ताइपे 27-26 से आगे
बास्केटबॉल: भारतीय महिला टीम ने चीनी ताइपे के खिलाफ बनाई 23-20 की बढ़त।
बास्केटबॉल: भारतीय महिला टीम ने चीनी ताइपे के खिलाफ की जोरदार वापसी, स्कोर 16-16 से किया बराबर
-बास्केटबॉल: पहले मैच में चीनी ताइपे ने भारत पर ली 5-4 की बढ़त।
-भारतीय महिला टीम का अगला मुकाबला बास्केटबॉल में चीनी ताइपे से होगा।
-कबड्डी में भारतीय महिला टीम का जोरदार आगाज, ग्रुप-ए में अपने पहले जापान को 43-12 से रौंदा।
-शूटिंग: भारत के मानवजीत संधू और लक्ष्य पुरुषों के ट्रैप क्वॉलिफिकेशन राउंड में मुकाबला कर रहे हैं।
-शूटिंग: भारत की सीमा तोमर और श्रेयसी सिंह महिलाओं के ट्रैप क्वॉलिफिकेशन राउंड में खेल रही हैं।
-शूटिंग क्वॉलिफिकेशन मुकाबले शुरू हो गए हैं।