एशियन गेम्स 2018: रोइंग टीम ने दिलाया भारत को पांचवां गोल्ड, दो ब्रॉन्ज पर भी कब्जा

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: August 24, 2018 10:00 IST2018-08-24T09:41:45+5:302018-08-24T10:00:47+5:30

Asian Games 2018: भारत ने छठे दिन का जोरदारा आगाज करते हुए रोइंग में एक गोल्ड और दो ब्रॉन्ज समेत जीते तीन मेडल

Asian Games 2018: India win one gold and two Bronze medals in rowing on 6th day | एशियन गेम्स 2018: रोइंग टीम ने दिलाया भारत को पांचवां गोल्ड, दो ब्रॉन्ज पर भी कब्जा

भारत ने एशियन गेम्स के छठे दिन एक गोल्ड और दो ब्रॉन्ज जीते

जकार्ता, 24 अगस्त: भारत के रोवर्स ने एशियन गेम्स 2018 के छठे दिन शुक्रवार को शानदार आगाज किया और एक गोल्ड और दो ब्रॉन्ज समेत तीन मेडल भारत की झोली में डाल दिए। स्वर्ण सिंह, दत्तू भोकानल, ओम प्रकाश और सुखमीत सिंह ने पुरुषों के क्वॉड्रपल स्कल्स में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया।

ये भारत का एशियन गेम्स इतिहास में रोइंग में दूसरा गोल्ड मेडल है। इस स्पर्धा का सिल्वर इंडोनेशिया और ब्रॉन्ज थाईलैंड ने जीता। भारत के लिए एशियन गेम्स में रोइंग का पहला गोल्ड मेडल 2010 में बजरंज लाल ठक्कर ने पुरुषों के सिंगल्स इवेंट में जीता था।

ये भारत का इन खेलों में पांचवां गोल्ड मेडल है। इस गोल्ड के साथ ही भारत ने इन खेलों में अपने पदकों की संख्या 21 तक पहुंचा दी है। भारत अब तक 5 गोल्ड, 4 सिल्वर, 12 ब्रॉन्ज समेत कुल 21 मेडल जीत चुका है।


स्वर्ण सिंह, दत्तू भोकनाल, ओम प्रकाश और सुखमीत सिंह की भारतीय टीम क्वाड्रपल स्कल के क्वॉलिफिकेशन में 6 मिनट 15.18 सेकंड के समय के साथ अपनी हीट और ऑवरऑल पहले स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वॉलिफाई किया था और फाइनल में भी उन्होंने 6 मिनट 17.13 सेकेंड का समय निकालते हुए गोल्ड पर कब्जा जमाया।

इससे पहले दुष्यंत ने सिंगल्स स्क्ल्स के फाइनल में 7 मिनट और 18.76 सेकेंड का समय निकालते हुए ब्रॉन्ड मेडल जीता। उन्होंने 2014 के एशियाई खेलों में भी ब्रॉन्ज जीता था। 

दुष्यंत के बाद रोहित कुमार और भगवान सिंह ने रोइंग से डबल्स लाइटवेट स्क्ल्स स्पर्धा में भी भारत की झोली में ब्रॉन्ज मेडल डाला। दोनों 7 मिनट और 4.61 सेकेंड का समय निकालते हुए तीसरे स्थान पर रहे। 

Web Title: Asian Games 2018: India win one gold and two Bronze medals in rowing on 6th day

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे