एशियन गेम्स: भारत ने 69 मेडल जीतते हुए किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, 15 गोल्ड के साथ 67 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: September 2, 2018 12:16 IST2018-09-02T12:04:34+5:302018-09-02T12:16:02+5:30

Asian Games 2018: भारत ने एशियन गेम्स 2018 में 15 गोल्ड समेत कुल 69 मेडल जीतते हुए किया अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

Asian Games 2018: India ends campaign with best ever medal tally of 69, including 15 gold medals | एशियन गेम्स: भारत ने 69 मेडल जीतते हुए किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, 15 गोल्ड के साथ 67 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी

भारत ने एशियन गेम्स 2018 में जीते 69 मेडल

नई दिल्ली, 02 सितंबर: भारत ने इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमंबाग में हुए 18वें एशियन गेम्स में अपने अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ नया इतिहास रच दिया है। भारतीय एथलीटों ने 18 अगस्त से शुरू हुए इन खेलों के आखिरी दिन 1 सितंबर को अपने अभियान का समापन 15 गोल्ड, 24 सिल्वर और 30 ब्रॉन्ज मेडल समेत कुल 69 मेडल जीतते हुए किया जो हर लिहाज से उसका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। भारत इन खेलों में पदक तालिका में आठवें स्थान पर रहा, भारत ने पिछले तीन खेलों से इस स्थान को बरकरार रखा है। 

भारत ने 15 गोल्ड जीतते हुए 1951 के पहले एशियाई खेलों के दौरान जीते गए अपने सर्वाधिक गोल्ड (15) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। साथ ही भारत ने 2010 के ग्वांग्झू एशियन गेम्स में जीते 65 मेडल को पीछे छोड़ते हुए एशियन गेम्स इतिहास में सर्वाधिक मेडल जीतने का अपना नया रिकॉर्ड बनाया। 

चीन इन खेलों में 132 गोल्ड समेत कुल 289 मेडल जीतते हुए पहले नंबर पर रहा जबकि जापान ने 75 गोल्ड समेत 205 मेडल जीते और वह दूसरे नंबर पर रहा। मेजबान इंडोनेशिया ने 31 गोल्ड समेत 98 मेडल अपने नाम किए और वह चौथे स्थान पर रहा।

भारत के लिए एशियन गेम्स 2018 का पहला मेडल पहले ही दिन निशानेबाजों अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार ने 10 मीटर एयर रायफल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल दिलाते हुए किया था। भारत को इन खेलों का पहला गोल्ड मेडल कुश्ती में पुरुषों के 65 किलोग्राम फ्रीस्टाइल में पहलवान बजंरग पूनिया ने दिलाया। 

भारत के लिए इन खेलों के आखिरी दिन आखिरी मेडल भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पाकिस्तान को 2-1 से हराते हुए जीता। वहीं आखिरी दिन दो गोल्ड मेडल बॉक्सिंग और ब्रिज से आए। बॉक्सर अमित पंघल ने ओलंपिक चैंपियन उज्बेकिस्तान के हसनबॉय दुस्मातोव को हराते हुए गोल्ड जीता तो वहीं ब्रिज में प्रणब बर्धन और शिबनाथ सरकार ने पुरुष पेयर टीम में भारत को इन खेलों का आखिरी गोल्ड दिलाया।

भारत ने इन खेलों का सर्वाधिक मेडल एथलेटिक्स में जीता और 7 गोल्ड, 10 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज समेत कुल 19 मेडल जीते। भारत ने इसके बाद निशानेबाजी में 2 गोल्ड समेत 9 मेडल, रेसलिंग में 2 गोल्ड समेत 3 मेडल, ब्रिज में एक गोल्ड समेत 3 मेडल, रोइंग में एक गोल्ड समेत 3 मेडल, टेनिस में एक गोल्ड समेत 3 मेडल, बॉक्सिंग में एक गोल्ड समेत 2 मेडल जीते।  

एशियन गेम्स 2018 में भारत ने किन खेलों में जीते कितने मेडल:

  एशियन गेम्स 2018: भारत का प्रदर्शन  
खेलगोल्डसिल्वरब्रॉन्जकुल मेडल
एथलेटिक्स:710219
निशानेबाजी2439
रेसलिंग2013
ब्रिज1023
रोइंग1023
टेनिस1023
बॉक्सिंग1012
तीरंदाजी0202
घुड़सवारी0202
स्क्वैश0145
सेलिंग0123
बैडमिंटन0112
हॉकी0112
कबड्डी0112
कुराश0112
वुशु0044
टेबल टेनिस0022
सेपक टकारॉ0011
 15243069

Web Title: Asian Games 2018: India ends campaign with best ever medal tally of 69, including 15 gold medals

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे