Asian Games: विनेश फोगाट-बजरंग पूनिया को 3 करोड़ रुपये और नौकरी देगी हरियाणा सरकार

By सुमित राय | Published: August 21, 2018 10:31 AM2018-08-21T10:31:17+5:302018-08-21T10:31:17+5:30

हरियाणा सरकार ने एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाले बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट को इनाम राशि के रूप में 3 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है।

Asian Games 2018: Haryana govt announces Rs 3 crore reward for wrestlers Bajrang Punia and Vinesh Phogat | Asian Games: विनेश फोगाट-बजरंग पूनिया को 3 करोड़ रुपये और नौकरी देगी हरियाणा सरकार

विनेश फोगाट-बजरंग पूनिया को 3 करोड़ रुपये और नौकरी देगी हरियाणा सरकार

नई दिल्ली, 21 अगस्त। इंडोनेशिया में चल रहे 18वें एशियन गेम्स में भारत की ओर से पहलवानों ने कमाल करते हुए दो गोल्ड अपने नाम किए। भारत की ओर से पहले बजरंग पूनिया ने गोल्ड अपने नाम किया, फिर विनेश फोगाट ने गोल्ड अपने नाम किया। दोनों खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन के बाद उनके गृह राज्य हरियाणा समेत पूरे देश में खुशी की लहर है और हरियाणा सरकार ने बड़े इनाम की घोषणा की है।

हरियाणा सरकार ने इन दोनों खिलाड़ियों की उपलब्धि के बाद इनाम राशि के रूप में 3 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही सरकार ने हरियाणा सरकार में नौकरी देने का भी ऐलान किया है। इस बात की जानकारी हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज ने ट्वीट के जरिए दी।


अनिल विज ने ट्वीट कर विनेश फोगाट को बधाई दी और इसके साथ ही उनके लिए 3 करोड़ रुपये और हरियाणा सरकार में नौकरी का ऐलान किया। इससे पहले उन्होंने बजरंग पूनिया को भी बधाई देते हुए इनाम राशि और नौकरी देने का ऐलान किया था।


अनिल विज ने ट्विटर पर लिखा, 'एशियन गेम्स 2018 में कुश्ती का गोल्ड मेडल जीतने के लिए बधाई विनेश फोगाट। हरियाणा सरकार विनेश के लिए 3 करोड़ रुपये और एचसीएस/एचपीएस की नौकरी का ऐलान करती है।' अनिल विज ने विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के अलावा निशानेबाज लक्ष्य शेवरॉन को भी सिल्वर मेडल जीतने पर 1.5 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया था।


बता दें कि भारत के बजरंग पूनिया ने रविवार को 2018 एशियन गेम्स में फ्रीस्टाइल कुश्ती के 65 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीता था। वहीं विनेश फोगाट ने सोमवार को फ्रीस्टाइल कुश्ती के 50 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। वहीं निशानेबाद लक्ष्य शेवरॉन ने मेंस ट्रैप शूटिंग में सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रौशन किया था।

Web Title: Asian Games 2018: Haryana govt announces Rs 3 crore reward for wrestlers Bajrang Punia and Vinesh Phogat

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे