Asian Champions Trophy: 10 अंक के साथ शीर्ष पर टीम इंडिया, दक्षिण कोरिया को 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में, चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से बुधवार को टक्कर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 7, 2023 10:53 PM2023-08-07T22:53:49+5:302023-08-07T22:55:47+5:30

Asian Champions Trophy: भारत की ओर से निलाकांता शर्मा (छठे मिनट), हरमनप्रीत सिंह (23वें मिनट) और मनदीप सिंह (33वें मिनट) ने गोल दागे।

Asian Champions Trophy hockey Team India on top 10 points defeating South Korea 3-2 in semi-finals clash with arch-rivals Pakistan on Wednesday | Asian Champions Trophy: 10 अंक के साथ शीर्ष पर टीम इंडिया, दक्षिण कोरिया को 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में, चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से बुधवार को टक्कर

file photo

Highlightsकिम सुंगह्युन ने 12वें मिनट जबकि यैंग जीहुन ने 58वें मिनट में गोल किया। भारत अपना आखिरी लीग मैच बुधवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा।जीत की बदौलत भारत चार मैच में 10 अंक के साथ शीर्ष पर चल रहा है।

Asian Champions Trophy: भारत ने अपना अजेय अभियान जारी रखते हुए सोमवार को यहां एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी के राउंड रोबिन मैच में दक्षिण कोरिया को 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह सुनिश्चित की। भारत की ओर से निलाकांता शर्मा (छठे मिनट), हरमनप्रीत सिंह (23वें मिनट) और मनदीप सिंह (33वें मिनट) ने गोल दागे।

कोरिया की ओर से किम सुंगह्युन ने 12वें मिनट जबकि यैंग जीहुन ने 58वें मिनट में गोल किया। इस जीत की बदौलत भारत चार मैच में 10 अंक के साथ शीर्ष पर चल रहा है। मेजबान टीम ने तीन मैच में जीत दर्ज की है जबकि एक मैच ड्रॉ छूटा। भारत अपना आखिरी लीग मैच बुधवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा।

मलेशिया ने जापान की आखिरी क्षणों में वापसी करने की कवायद को नाकाम करते हुए सोमवार को यहां 3-1 से जीत दर्ज की और एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (एसीटी) हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह सुरक्षित की। मलेशिया की तरफ से नजमी जाज़लान (13वें मिनट, पेनल्टी कॉर्नर), अशरन हमसानी (37वें) और शेलो सिल्वरियस (59वें मिनट) ने गोल दागे। जापान ने गोल करने के कई मौके गंवाए।

उसके लिए एकमात्र गोल निवा ताकुमा ने 59वें मिनट में किया। इस जीत से मलेशिया के तीन जीत और एक हार से नौ अंक हो गए हैं। एक अन्य मैच में पाकिस्तान की चीन पर 2-1 से जीत के बाद मलेशिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। इस टूर्नामेंट में छह टीमें भाग ले रही हैं तथा राउंड रोबिन आधार पर खेले जा रहे लीग चरण में शीर्ष चार में रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी।

भारत के हाथों 0-5 से करारी हार झेलने के बाद इस मैच में उतरे मलेशिया ने पहले क्वार्टर में ही जाज़लान के ड्रैग फ्लिक पर किए गए गोल से बढ़त बनाई। मलेशिया को रेफरल के बाद यह गोल मिला था। पिछले मैच में पाकिस्तान को 3-3 से ड्रॉ पर रोकने वाला जापान कुछ अवसरों पर गोल करने के करीब पहुंचा लेकिन अंतिम क्षणों की चूक के कारण वह बराबरी का गोल नहीं कर पाया।

इसके अलावा उसने कई पेनल्टी कॉर्नर भी बर्बाद किए। हमसानी ने तीसरे क्वार्टर में फितरी सारी के शानदार प्रयास को गोल में बदलकर मलेशिया की बढ़त दोगुनी कर दी। हमसानी ने मैच खत्म होने से एक मिनट पहले सिल्वरियस के लिए गोल बनाया जिन्होंने स्कोर 3-0 करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जापान ने इसके बाद जवाबी हमला किया और ताकुमा ने गोल दागा लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और इससे हार का अंतर ही कम हो पाया।

Web Title: Asian Champions Trophy hockey Team India on top 10 points defeating South Korea 3-2 in semi-finals clash with arch-rivals Pakistan on Wednesday

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे