अश्विन दत्ता और आमिर सईद की दोहरी जीत

By भाषा | Updated: December 13, 2020 18:09 IST2020-12-13T18:09:09+5:302020-12-13T18:09:09+5:30

Ashwin Dutta and Aamir Saeed's double wins | अश्विन दत्ता और आमिर सईद की दोहरी जीत

अश्विन दत्ता और आमिर सईद की दोहरी जीत

कोयंबटूर, 13 दिसंबर डार्क डॉन रेसिंग टीम के चालक अश्विन दत्ता और कोट्टयम के आमिर सईद ने कारी मोटर स्पीडवे में रविवार को दोहरी जीत के साथ जेके टायर-एफएमएससीआई राष्ट्रीय रेसिंग चैम्पियनशिप के 23वें सत्र के पहले दौर में अपना जलवा बिखेरा।

दत्ता ने फार्मूला एलजीबी4 कोर्स की राष्ट्रीय चैम्पियनशिप की दोनों रेस में पहला स्थान हासिल किया। चेन्नई के इस युवा चालक को शनिवार को आधिकारिक आकलन के बाद अपना पहला स्थान गंवाना पड़ा था लेकिन रविवार को उन्होंने दोनों रेस में अपना दबदबा बनाया और जीत दर्ज की।

दत्ता ने बाद में शनिवार की घटना के बारे में कहा, ‘‘इतनी मेहनत के बावजूद तीन रेस में विजेता नहीं बन पाना निराशाजनक है।’’

सईद ने जेके टायर नोवाइस कप में दोनों रेस जीती जबकि एमस्पोर्ट की मीरा एर्डा को सप्ताहांत की शीर्ष महिला चालक घोषित किया गया। इसी तरह महिला नोवाइस कटेगरी में अहुरा रेसिंग की अनुश्रिया गुलाटी को शीर्ष चालक का पुरस्कार मिला।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ashwin Dutta and Aamir Saeed's double wins

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे