लाइव न्यूज़ :

अरूण कार्तिक के अर्धशतक से तमिलनाडु मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में

By भाषा | Updated: January 29, 2021 16:58 IST

Open in App

अहमदाबाद, 29 जनवरी केबी अरूण कार्तिक के नाबाद 89 रन की बदौलत तमिलनाडु ने शुक्रवार को यहां पहले सेमीफाइनल में राजस्थान को सात विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई।

अरूण ने कप्तान दिनेश कार्तिक (नाबाद 26) के साथ 89 रन की साझेदारी की जिससे तमिलनाडु ने 155 रन के लक्ष्य को आठ गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

तमिलनाडु पिछले साल खिताबी मुकाबले में कर्नाटक से सिर्फ एक रन से हार गया था।

सरदार पटेल स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का राजस्थान का फैसला गलत साबित हुआ जब कप्तान अशोक मेनारिया की 32 गेंद में 51 रन की पारी के बावजूद तमिलनाडु ने उसे नौ विकेट पर 154 रन के स्कोर पर रोक दिया।

राजस्थान ने पहले ओवर में ही सलामी बल्लेबाज भरत शर्मा (00) का विकेट गंवा दिया। बायें हाथ के स्पिनर आर साइ किशोर (16 रन पर दो विकेट) की गेंद पर बाबा अपराजित ने उनका कैच लपका।

आदित्य गढ़वाल (29) ने तीसरे ओवर में तेज गेंदबाज अश्विन क्राइस्ट पर लगातार दो चौके मारे लेकिन अच्छी शुरुआत के बावजूद पांचवें ओवर में पवेलियन लौट गए।

मेनारिया ने छठे ओवर में अश्विन पर तीन चौके और एक छक्का जड़ा। बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने अरजित गुप्ता (35 गेंद में 45 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 83 रन जोड़े।

तमिलनाडु का क्षेत्ररक्षण खराब रहा और टीम ने मनेरिया के कैच सहित तीन कैच टपकाए।

साइ किशोर ने मेनारिया को पवेलियन भेजा जबकि फॉर्म में चल रहे महिपाल लोमरोर (तीन) भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे जिससे राजस्थान का स्कोर चार विकेट पर 129 रन हो गया।

निचले क्रम के बल्लेबाज तेज गेंदबाज एम मोहम्मद (24 रन पर चार विकेट) के खिलाफ खुलकर शॉट खेलने में नाकाम रहे। अंतिम पांच ओवर में राजस्थान की टीम सिर्फ 24 रन जोड़ सकी जबकि इस दौरान टीम ने पांच विकेट गंवाए।

तमिलनाडु ने 155 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सी हरि निशांत (04) का विकेट जल्दी गंवा दिया जिन्हें तनवीर उल हक (22 रन पर एक विकेट) ने पगबाधा किया। अपराजित भी दो रन बनाने के बाद स्लिप में कैच दे बैठे जिससे तमिलनाडु का स्कोर दो विकेट पर 17 रन हो गया।

एन जगदीशन (28) और अरूण कार्तिक ने इसके बाद तीसरे विकेट के लिए 52 रन जोड़कर पारी को संभाला।

युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (32 रन पर एक विकेट) ने जगदीशन को आउट करके राजस्थान को वापसी दिलाने का प्रयास किया लेकिन अरूण कार्तिक ने कप्तान दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

अरूण कार्तिक ने 54 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके और तीन छक्के मारे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतबृहन्मुंबई महानगरपालिका चुनावः 24 दिसंबर को दोपहर 12 बजे ऐलान, राज और उद्धव ठाकरे कितने सीट पर लड़ेंगे BMC चुनाव

बॉलीवुड चुस्की18 दिनों में 900 करोड़ का धमाका, रणवीर सिंह की धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास

क्रिकेटWPL 2026: दिल्ली कैपिटल्स ने WPL के आगामी सीज़न से पहले जेमिमा रोड्रिग्स को बनाया गया कप्तान

भारतकौन हैं सदानंद डेट? NIA प्रमुख को भेजा गया वापस, संभाल सकते हैं महाराष्ट्र के DGP का पद

भारतVinod Kumar Shukla passes away: प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल का निधन

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलइंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन, आईबीए के साथ मिलकर भारतीय बॉक्सिंग को सशक्त बनाने की दिशा में करेगा काम

अन्य खेलLionel Messi In India: कोलकाता के बाद अब कहां जाएंगे लियोनेल मेस्सी? जानें फुटबॉल स्टार का अगला पढ़ाव

अन्य खेलLionel Messi's India Tour 2025: कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली इवेंट के लिए पूरा शहर-वार शेड्यूल चेक करें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!