Argentina Vs France FIFA World Cup 2022 Final: अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को हराकर फुटबॉल विश्व कप का खिताब जीत लिया है। अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनल मेसी के लिए अब नहीं तो कभी नहीं था। रविवार को आखिरकार खेल के महानतम खिलाड़ियों की फेहरिस्त में पेले और डिएगो माराडोना की जमात में शामिल गए।
फ्रांस की तरह अर्जेंटीना भी (1978 1986 और 2022) तीसरा विश्व कप खिताब जीत लिया। माराडोना के मेक्सिको में 1986 प्रदर्शन के बाद टीम का 36 साल का इंतजार खत्म हो गया। उस जीत ने माराडोना को अर्जेंटीना में हमेशा के लिए ‘हीरो’ और फुटबॉल की दुनिया का ‘आइकॉन’ बना दिया था।
मेसी अब उस स्तर की बराबरी पर दिख रहे हैं। जिस तरह से अर्जेंटीना को फाइनल में पहुंचाया, उससे उनकी तुलना माराडोना से की जा रही है। आठ साल पहले मेसी 2014 के फाइनल में जर्मनी से मिली 0-1 की हार के बाद टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का ‘गोल्डन बूट’ पुरस्कार जीता था।
फुटबॉल का महासमर, पहले कदम पर मिली हार लेकिन हार नहीं मानने का जज्बा और सपना पूरा करने का जुनून। वह सपना जो लियोनेल मेसी पिछले दो दशक से देख रहे हैं और अब करियर के आखिरी पड़ाव पर उसे पूरा करने के लिये बस एक आखिरी तिलिस्म तोड़ दिया।
मात्र 11 बरस की उम्र में ग्रोथ हार्मोन की कमी (जीएचडी) जैसी बीमारी से जूझने से लेकर दुनिया के महानतम फुटबॉलरों में शामिल होने तक मेसी का सफर जुनून, जुझारूपन और जिजीविषा की अनूठी कहानी है। फुटबॉल के इतिहास की जीवित किवदंती बन गए। इस बहस पर भी विराम लग गया कि माराडोना और मेसी में से कौन महानतम है।
सात बार बलोन डिओर, रिकॉर्ड छह बार यूरोपीय गोल्डन शूज, बार्सीलोना के साथ रिकॉर्ड 35 खिताब, ला लिगा में 474 गोल , एक क्लब (बार्सीलोना) के लिये सर्वाधिक 672 गोल कर चुके मेसी ने विश्व कप जीत कर पूरा कर लिया। आर्थिक अस्थिरता से जूझ रहे अपने देशवासियों के लिये मसीहा बन गए मेस्सी और पूरे अर्जेंटीना को जीत के जश्न में सराबोर कर दिया।
मेसी का विश्व कप का सफर 2006 में शुरू हुआ और अब तक वह सबसे ज्यादा 26 मैच खेल चुके हैं। विश्व कप के इतिहास में अर्जेंटीना के लिये सर्वाधिक 13 गोल कर चुके हैं। उम्र को धता बताकर इस विश्व कप में चार गोल, दो में सूत्रधार की भूमिका निभाने के बाद तीन ‘मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर’ के पुरस्कार जीत चुके हैं।