Argentina vs France FIFA World Cup 2022: फ्रांस को पेनाल्टी शूटआउट में 4-2 से हरा अर्जेंटीना तीसरी बार फुटबॉल का विश्व चैंपियन बन गया है। अर्जेंटीना के मेसी ने फाइनल मुकाबले में मैच ही नहीं, बल्कि दर्शकों का दिल भी जीत लिया। उन्होंने पहला और फाइनल गोल दागा और गत चैंपियन फ्रांस के सपने को चकना चूकनाचूर कर दिया। हालांकि फ्रांस के एम्बाप्पे ने अर्जेंटीना की हालत खराब कर दी थी। उन्होंने इस मुकाबले में तीन गोल दागे।
अर्जेंटीना की तरफ से पहला गोल लियोनेल मेसी किया। मेसी ने 23वें मिनट में पेनल्टी किक पर गोल किया। इसके 13 मिनट बाद एंजेल डि मारिया ने दूसरा गोल दागा। मैच के दौरान शुरूआती पल के लिए तो ऐसा लग रहा था कि अर्जेंटीना आसानी से विश्व कप फाइनल जीत जीत लेगा। लेकिन फ्रांस को 80वें मिनट में पेनल्टी मिलते ही किलियन एम्बाप्पे ने एमिलियानो मार्टिनेज को हराकर अर्जेंटीना की दो गोल की बढ़त को आधा कर दिया।
ओर फिर उन्होंने फ्रांस के लिए असाधारण रूप से बराबरी हासिल करने के लिए कुछ ही मिनटों के बाद एक पूर्ण बेल्टर बनाया। किलियन एम्बाप्पे ने दूसरे हाफ में देर से दो बार गोल किया और अर्जेंटीना ने इसे 2-2 कर दिया। इसके बाद रोमांचक मुकाबला दो-दो से बराबर होने के बाद, दोनों टीमों को 30 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया।
एक्स्ट्रा टाइम में मेसी ने खेल के 109वें मिनट में अर्जेंटीना के लिए तीसरा गोल किया और अर्जेटीना को 3-2 बढ़त बनाने में मदद की, लेकिन इसके बाद एम्बाप्पे ने पेनाल्टी के दौरान फिर से कमाल कर दिया और गोल की हैट्रिक लगाते हुए फ्रांस को अर्जेंटीना की बराबरी (3-3) में ला खड़ा किया। वे सांसों को थाम देने वाले इस मुकाबले में दुनिया के पहले फुटबॉलर बन गए जिन्होंने फाइनल में गोल की हैट्रिक की।
वहीं 30 मिनट का अतिरक्त समय खत्म होने के बाद फिर से दोनों टीमों को 3 मिनट का एकस्ट्रा टाइम दिया गया था। पेनाल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने आखिरकार गत चैंपियन को 4-2 से हराकर खिताब को अपने नाम किया।