Archery World Cup Stage 3: म्हारो बेटियों ने रचा इतिहास, विश्व कप में स्वर्ण पदकों की हैट्रिक, एस्टोनिया पर 232-229 से जीत, देखें ऐतिहासिक वीडियो
By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 22, 2024 14:44 IST2024-06-22T14:42:25+5:302024-06-22T14:44:07+5:30
Archery World Cup Stage 3: भारतीय तीरंदाज ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति स्वामी और परनीत कौर की कम्पाउंड महिला टीम ने इस सत्र में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार को तीसरे चरण में एस्टोनिया पर जीत से विश्व कप में स्वर्ण पदकों की हैट्रिक लगायी।

file photo
Archery World Cup Stage 3: म्हारो बेटियों ने कमाल कर इतिहास रच दिया। दुनिया में शीर्ष स्थान पर कायम भारतीय कंपाउंड महिला टीम की खिलाड़ी ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति स्वामी और परनीत कौर ने शनिवार को तुर्की के अंताल्या में तीरंदाजी विश्व कप स्टेज -3 के फाइनल में स्वर्ण पदक जीता। भारतीय तिकड़ी ने खिताबी मुकाबले में छठी रैंकिंग वाले एस्टोनिया (232-229) को हराकर 2024 के तीरंदाजी विश्व कप में स्वर्ण पदक की हैट्रिक खिताब अपने नाम किया। टीम ने इस साल की शुरुआत में शंघाई और येचिओन में आयोजित पिछले चरणों में स्वर्ण पदक जीते थे।
India takes its THIRD consecutive team GOLD medal at the Hyundai Archery World Cup. 🥇🇮🇳🙌#ArcheryWorldCuppic.twitter.com/6azZUYebk2
— World Archery (@worldarchery) June 22, 2024
शीर्ष वरीयता प्राप्त इस तिकड़ी ने यहां एकतरफा फाइनल में एस्टोनिया की लिसेल जाटमा, मीरी मैरिटा पास और मैरिस टेट्समैन को 232-229 से हराया। भारत की महिला कम्पाउंड टीम ने अप्रैल में शंघाई और और मई में येचियोन में क्रमशः विश्व कप के पहले चरण और दूसरे चरण के स्वर्ण पदक जीते थे।
इस तरह टीम इस सत्र में अपराजेय रही है। भारतीय पुरुष कम्पाउंड तीरंदाज प्रियांश भी दिन में कांस्य पदक का मुकाबला खेलेंगे। रिकर्व वर्ग में अंकिता भकत और धीरज बोम्मादेवरा भी दो पदकों की दौड़ में हैं क्योंकि दोनों व्यक्तिगत सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।
स्टेज 3 में भारत को केवल 10 देशों वाले क्षेत्र में पहले दौर में बाई मिली और फिर उसने अल साल्वाडोर को 235-227 और मेजबान तुर्की को 234-227 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। शीर्ष पर मौजूद भारतीय पुरुष टीम प्रियांश, अभिषेक वर्मा और प्रथमेश फुगे शामिल हैं। सेमीफाइनल में तुर्की से 236-236 से हार गए। भारत कांस्य पदक मैच में भी फ्रांस से 236-235 से हार गया।