आकिब जावेद ने कहा, मिसबाह को स्कूल टीम भी कोच नहीं बनाएगी
By भाषा | Updated: January 5, 2021 22:47 IST2021-01-05T22:47:52+5:302021-01-05T22:47:52+5:30

आकिब जावेद ने कहा, मिसबाह को स्कूल टीम भी कोच नहीं बनाएगी
कराची, पांच जनवरी पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद ने राष्ट्रीय टीम के मौजूदा मुख्य कोच मिसबाह उल हक पर निशाना साधते हुए कहा कि स्कूल की टीम भी उन्हें कोच नहीं बनाएगी।
पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) की फ्रेंचाइजी लाहौर कलंदर्स के मुख्य कोच आकिब ने मंगलवार को लाहौर में संवाददाताओं से कहा कि मिसबाह इस पद के लिए उपयुक्त नहीं हैं।
जावेद ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जिसने मिसबाह और वकार यूनिस को कोच नियुक्त किया उन्हें जवाबदेह बनाया जाना चाहिए क्योंकि इन दोनों पूर्व खिलाड़ियों के पास कोचिंग का कोई अनुभव नहीं है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।