विश्व युवा मुक्केबाजी: भारत के अंकित खटाना सेमीफाइनल में पहुंचे, थाइलैंड के बॉक्सर से होगा मुकाबला

By भाषा | Updated: August 27, 2018 15:28 IST2018-08-27T15:28:49+5:302018-08-27T15:28:49+5:30

एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अंकित खटाना ने विश्व युवा चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत के लिए पदक पक्का कर लिया।

Ankit Khatana in semis of world youth boxing | विश्व युवा मुक्केबाजी: भारत के अंकित खटाना सेमीफाइनल में पहुंचे, थाइलैंड के बॉक्सर से होगा मुकाबला

विश्व युवा मुक्केबाजी: भारत के अंकित खटाना सेमीफाइनल में पहुंचे, थाइलैंड के बॉक्सर से होगा मुकाबला

बुडापेस्ट, 27 अगस्त। एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अंकित खटाना ने विश्व युवा चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत के लिए पदक पक्का कर लिया। अंकित ने 60 किग्रा लाइटवेट वर्ग के क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क के निकोलाई तेर्तेयान को 5-0 से शिकस्त दी। सेमीफाइनल में उनका सामना थाईलैंड के अतिचाई फोईम्साप से होगा।

अंकित सेमीफाइनल में पहुंचने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। उनसे पहले मौजूदा चैंपियन नीतू (48 किग्रा) और एशियाई चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता भावेश कट्टीमणि (52 किग्रा) सेमीफाइनल में पहुंचे थे जिससे टूर्नामेंट में भारत के कम से कम तीन पदक पक्के हो गये।

भावेश ने मोरक्को के बद्र बरहिली को 3-2 से हराया जबकि नीतू ने जर्मनी की मैक्सी क्लोत्जर के खिलाफ जीत दर्ज की। रिंग में नीतू का दबदबा इतना ज्यादा था कि रैफरी ने पहले राउंड में ही मुकाबला उनके पक्ष में कर दिया। 

Web Title: Ankit Khatana in semis of world youth boxing

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे