भारत की इन दो शूटर्स ने कटाया 2020 ओलंपिक का टिकट, बनीं पहली भारतीय निशानेबाज

By सुमित राय | Published: September 3, 2018 05:45 PM2018-09-03T17:45:09+5:302018-09-03T17:45:09+5:30

भारतीय निशानेबाज अंजुम मोदगिल और अपूर्वी चंदेला ने साल 2020 में टोक्यो में आयोजित होने वाले ओलंपिक गेम्स के लिए क्वालिफाई कर लिया है।

Anjum Moudgil and Apurvi Chandela secure Olympic quotas at ISSF World Championship | भारत की इन दो शूटर्स ने कटाया 2020 ओलंपिक का टिकट, बनीं पहली भारतीय निशानेबाज

अंजुम और अपूर्वी टोक्यो ओलंपिक में क्वालिफाई करने वाली पहली भारतीय निशानेबाज हैं।

चांगवान (दक्षिण कोरिया), 3 सितंबर। भारतीय निशानेबाज अंजुम मोदगिल और अपूर्वी चंदेला ने साल 2020 में टोक्यो में आयोजित होने वाले ओलंपिक गेम्स के लिए क्वालिफाई कर लिया है। अंजुम और अपूर्वी टोक्यो ओलंपिक में क्वालिफाई करने वाली पहली भारतीय निशानेबाज हैं।

साउथ कोरिया के चांगवान में चल रहे आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप में अंजुम ने महिला 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में सिल्वर मेडल हासिल कर ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया। वहीं अपूर्वी ने चौथे पर रहते हुए ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया।


अंजुम ने 248.4 अंक हासिल कर इस स्पर्धा में दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं कोरिया की हाना इम ने 151.1 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। वहीं कोरिया की ही युनहिया जुंग (228 .0) ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।

इन दोनों निशानेबाजों ने टोक्यो ओलंपिक के लिए कोटा हासिल किए हैं, लेकिन पूर्व निर्धारित नीति के अनुसार भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ चयन करेगा कि कौन इन स्पर्धाओं में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा, जो ओलंपिक से पहले अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं और चयन ट्रायल के कुल स्कोर आधारित होगा।

पुरुष 10 मीटर राइफल स्पर्धा में एशियाई खेलों के पदक विजेता दीपक कुमार फाइनल में छठे स्थान पर रहे, जिसमें रूस और क्रोएशिया का दबदबा रहा। भारत ने रविवार को जूनियर स्पर्धाओं में दो पदक जीते थे। जूनियर वर्ग में कोटा उपलब्ध नहीं है। (एजेंसी से इनपुट)

Web Title: Anjum Moudgil and Apurvi Chandela secure Olympic quotas at ISSF World Championship

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे