अनास्तासिया पावलियूचेंकोवा क्वार्टरफाइनल में
By भाषा | Updated: June 6, 2021 19:13 IST2021-06-06T19:13:12+5:302021-06-06T19:13:12+5:30

अनास्तासिया पावलियूचेंकोवा क्वार्टरफाइनल में
पेरिस, छह जून (एपी) रूस की अनास्तासिया पावलियूचेंकोवा 10 साल में पहली बार फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने में सफल रहीं।
इस 31वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को 2011 में अपने एकमात्र क्वार्टरफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।
उन्होंने 2013 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली विक्टोरिया अजारेंका को 5-7, 6-3, 6-2 से शिकस्त दी।
अनास्तासिया आस्ट्रेलियाई ओपन और विम्बलडन के क्वार्टरफाइनल में पहुंच चुकी हैं लेकिन किसी मेजर के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकीं।
और ऐसा करने के लिये इस 29 साल की रूसी खिलाड़ी को 23 बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन सेरेना विलियम्स को पराजित करना पड़ सकता है।
सातवीं वरीयता प्राप्त सेरेना चौथे दौर में एलिना रिबाकिना से भिड़ेंगी और इस मैच की विजेता का मुकाबला अनास्तासिया से होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।