आनंद को खिताब के लिये अंतिम बाजी में ड्रा की जरूरत

By भाषा | Updated: July 18, 2021 09:50 IST2021-07-18T09:50:02+5:302021-07-18T09:50:02+5:30

Anand needs a draw in the last game for the title | आनंद को खिताब के लिये अंतिम बाजी में ड्रा की जरूरत

आनंद को खिताब के लिये अंतिम बाजी में ड्रा की जरूरत

डोर्टमंड, 18 जुलाई पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने स्पार्कसन शतरंज ट्राफी की चार बाजियों के मैच में रूस के व्लादीमीर क्रैमनिक के खिलाफ तीसरी बाजी ड्रा खेली।

भारतीय स्टार ने 61 चाल तक चली बाजी में अंक बांटकर 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है। इससे वह आखिरी बाजी में बेहतर स्थिति के साथ उतरेंगे जिसमें उन्हें केवल ड्रा की जरूरत है।

इस इंग्लिश डिफेन्स बाजी में आनंद सफेद मोहरों से खेल रहे थे। एक बार वह बेहतर स्थिति में भी थे और उन्होंने रूसी खिलाड़ी पर दबाव बना रखा था। क्रैमनिक ने हालांकि हार नहीं मानी और आखिर में बाजी ड्रा कराने में सफल रहे।

इन दोनों पूर्व विश्व चैंपियन के बीच बुधवार को दूसरी बाजी भी ड्रा रही थी। भारतीय दिग्गज ने मंगलवार को पहली बाजी में जीत दर्ज की थी।

इस मुकाबले में खिलाड़ी ‘कैसलिंग’ नहीं कर सकते हैं। क्रैमनिक ने खेल को अधिक रोचक बनाने के लिये इस तरह का प्रारूप तैयार किया है।

‘कैसलिंग’ राजा को बचाने और हाथी को सक्रिय खेल में शामिल करने के लिये एक विशेष चाल होती है। शतरंज में केवल ‘कैसलिंग’ करते समय ही खिलाड़ी एक चाल में दो मोहरों को चल सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Anand needs a draw in the last game for the title

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे