अर्थशास्त्र में किया गया विश्लेषण खेल में काम आया : हरविंदर

By भाषा | Published: September 3, 2021 09:35 PM2021-09-03T21:35:03+5:302021-09-03T21:35:03+5:30

Analysis done in economics came in handy in sports: Harvinder | अर्थशास्त्र में किया गया विश्लेषण खेल में काम आया : हरविंदर

अर्थशास्त्र में किया गया विश्लेषण खेल में काम आया : हरविंदर

पैरालम्पिक में तीरंदाजी स्पर्धा में भारत को पहला पदक दिलाने वाले हरविंदर सिंह को अर्थशास्त्र की पढाई के दौरान किया गया शोध और विश्लेषण काफी काम आया । पांच मैचों में तीन शूटआफ के दबाव के आगे घुटने टेकने की बजाय 31 वर्ष के सिंह ने अपने विश्लेषणात्मक दिमाग का इस्तेमाल करके हर टाई ब्रेक में जीत दर्ज की । पटियाला स्थित पंजाबी यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहे सिंह ने कहा ,‘ अर्थशास्त्र में हिसाब किताब अहम होता है और मैने अपने खेल में इसका इस्तेमाल किया । अपनी सोच में उसे डाला और उससे पदक जीतने में मदद मिली ।’’ पिछले साल लॉकडाउन के कारण सिंह को अपने गांव में रहना पड़ा लेकिन उन्होंने परिवार के खेत को तीरंदाजी रेंज में बदल डाला । उन्होंने कहा ,‘‘ हम फसल काट चुके थे और खेत खाली थे तो मेरे पिता ने वहां तीरंदाजी रेंज तैयार करने में मदद की । इस तरह सुरक्षित रूप से मैं अभ्यास कर सका।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Analysis done in economics came in handy in sports: Harvinder

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :PatialaIndiaभारत