ओलंपिक स्पर्धा के दौरान दुर्घटना में चोटिल अमेरिकी बीएमएक्स राइडर फील्ड्स आईसीयू में भर्ती

By भाषा | Updated: July 31, 2021 14:19 IST2021-07-31T14:19:48+5:302021-07-31T14:19:48+5:30

American BMX rider Fields admitted to ICU in accident during Olympic event | ओलंपिक स्पर्धा के दौरान दुर्घटना में चोटिल अमेरिकी बीएमएक्स राइडर फील्ड्स आईसीयू में भर्ती

ओलंपिक स्पर्धा के दौरान दुर्घटना में चोटिल अमेरिकी बीएमएक्स राइडर फील्ड्स आईसीयू में भर्ती

तोक्यो, 31 जुलाई (एपी) अमेरिकी बीएमएक्स राइडर  कॉनोर फील्ड्स ओलंपिक खेलों के सेमीफाइनल स्पर्धा के दौरान गंभीर रूप से दुर्घटनाग्रस्त हो गये जिसके बाद उन्हें यहां एक अस्पताल के आईसीयू (गहन चिकित्सा कक्ष) में भर्ती कराया गया।

लास वेगास के 28 साल के फील्ड्स रियो ओलंपिक (2016) के स्वर्ण पदक विजेता है। शुक्रवार को सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान गंभीर रूप से चोटिल होने के बाद वह सड़क पर अचेत हो गये थे।

अमेरिकी साइकिलिंग ने एक बयान में कहा कि उनके सिर में गंभीर चोट लगी थी जिसके बाद ओलंपिक के लिए नियुक्त न्यूरोसर्जन को लगा कि उन्हें सर्जरी की जरूरत होगी लेकिन सीटी स्कैन की रिपोर्ट देखने के बाद चिकित्सकों का मानना है कि उन्हें सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ेगी।

दुर्घटना में हालांकि फील्ड्स  की पसलियों में फैक्चर  हो गया और उनके फेफड़ों पर भी इसका असर पड़ा है।

उनकी मां लिसा फील्ड्स ने बताया, ‘‘ कॉनोर ज्यादातर समय नींद में रह रहा लेकिन जब नींद खुल रही तो वह बातचीत कर रहा है।’’

महामारी के कारण ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को परिवार को लाने की अनुमति नहीं है ऐसे में फील्ड्स की मां लिसा और उनके पिता माइक अमेरिकी ओलंपिक टीम के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे है।

लिसा ने कहा, ‘‘कॉनोर की अस्पताल में अच्छी देखभाल हो रही है।’’

फील्ड्स शुरुआती दो हीट्स (रेस) के नतीजों के आधार पर पहले ही फाइनल में जगह पक्की कर चुके थे। तीसरे रेस में पहले टर्न (घुमाव) पर साइकिल से उछाल लेते समय वह गिर गये जिसके बाद दो अन्य राइडरों से भी उनकी टक्कर हो गयी। चिकित्सा अधिकारियों के पहुंचने तक वह अचेत अवस्था पर पड़े रहे।

ऑस्ट्रेलिया की साइकिलिस्ट साया साकाकिबारा भी शनिवार को रेस के दौरान चोटिल हो गयी और उन्हें स्ट्रेचर की मदद से हटाया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: American BMX rider Fields admitted to ICU in accident during Olympic event

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे