डब्ल्यूपीजीटी के चौथे चरण के पहले दौर के बाद अमनदीप, हिताशी शीर्ष पर
By भाषा | Updated: February 17, 2021 18:41 IST2021-02-17T18:41:56+5:302021-02-17T18:41:56+5:30

डब्ल्यूपीजीटी के चौथे चरण के पहले दौर के बाद अमनदीप, हिताशी शीर्ष पर
पुणे, 17 फरवरी महिला प्रो गोल्फ टूर के चौथे चरण के पहले दिन बुधवार को अमनदीप द्राल और हिताक्षी बख्शी एक समान तीन अंडर 68 के कार्ड के साथ तालिका में शीर्ष पर है।
दोनों खिलाड़ियों ने इस दौरान एक डबल बोगी लगायी। हीरो ऑडर ऑफ मेरिट में शीर्ष पर चल रही अमनदीप ने छह बर्डी, एक बोगी और एक डबल बोगी लगायी।
ज्योत्सना सिंह दो अंडर 69 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर है।
हिताशी की बड़ी बहन जहान्वी और रिद्धिमा दिलवारी एक अंडर 70 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं।
त्वेसा मलिक, दीक्षा डगर, वाणी कपूर, सेहर अटवाल, अनन्या दातर, ख़ुशी खनिजो और एमेच्योर खुशी हूडा संयुक्त रूप से छठे स्थान पर है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।