अमनदीप द्राल स्वीडन में एलईटी एक्सेस प्रतियोगिता में संयुक्त आठवें स्थान पर

By भाषा | Published: August 23, 2021 09:05 PM2021-08-23T21:05:33+5:302021-08-23T21:05:33+5:30

Amandeep Dral tied eighth in the LET Access competition in Sweden | अमनदीप द्राल स्वीडन में एलईटी एक्सेस प्रतियोगिता में संयुक्त आठवें स्थान पर

अमनदीप द्राल स्वीडन में एलईटी एक्सेस प्रतियोगिता में संयुक्त आठवें स्थान पर

भारतीय गोल्फर अमनदीप द्राल नौवें होल में ट्रिपल बोगी के बावजूद अंतिम दौर में एक अंडर 70 के स्कोर के साथ यहां पीजीए चैंपियनशिप में शीर्ष 10 में रहीं।अमनदीप ने 74, 68 और 70 के स्कोर के साथ संयुक्त आठवां स्थान हासिल किया। यह प्रतियोगिता एलईटी एक्सेस सीरीज का हिस्सा है जो लेडीज यूरोपीय टूर की दूसरे टीयर का टूर है।अमनदीप ने अंतिम दौर के शुरुआती नौ होल में एक ट्रिपल बोगी और एक बोगी के अलावा एक बर्डी की। अंतिम नौ होल में हालांकि वह चार बर्डी के साथ 70 का स्कोर बनाने में सफल रही।इसी टूर्नामेंट में वाणी कपूर (71) 16वें स्थान पर रही। उन्होंने 70, 74 और 71 के स्कोर से 54 हाल में दो ओवर 215 का स्कोर बनाया।स्वीडन की माजा स्टार्क (68) ने एक शॉट से इंग्लैंड की लिली मे हंफ्रे (67) को हराकर खिताब जीता।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amandeep Dral tied eighth in the LET Access competition in Sweden

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Amandeep Dral