अल्जीरिया, नाईजीरिया और कैमरून विश्व कप प्लेऑफ में, आइवरी कोस्ट बाहर

By भाषा | Updated: November 17, 2021 11:56 IST2021-11-17T11:56:04+5:302021-11-17T11:56:04+5:30

Algeria, Nigeria and Cameroon in World Cup playoffs, Ivory Coast out | अल्जीरिया, नाईजीरिया और कैमरून विश्व कप प्लेऑफ में, आइवरी कोस्ट बाहर

अल्जीरिया, नाईजीरिया और कैमरून विश्व कप प्लेऑफ में, आइवरी कोस्ट बाहर

केपटाउन, 17 नवंबर (एपी) अल्जीरिया, कैमरून, नाईजीरिया और ट्यूनीशिया ने अफ्रीका महाद्वीप से विश्व कप फुटबॉल क्वालीफाईंग के प्लेऑफ में जगह बनायी लेकिन आइवरी कोस्ट की अगले साल कतर में होने वाले टूर्नामेंट में खेलने की उम्मीदें समाप्त हो गयी।

अफ्रीकी चैंपियन अल्जीरिया और नाईजीरिया ने अपने-अपने मैच ड्रा खेलकर मार्च में होने वाले 10 टीमों के प्लेऑफ में जगह बनायी। ट्यूनीशिया ने जाम्बिया को 3-1 से हराकर ग्रुप बी से प्लेऑफ में प्रवेश किया।

कैमरून ने आइवरी कोस्ट को 1-0 से हराकर उसके अभियान पर रोक लगायी। इस जीत से कैमरून ग्रुप डी में शीर्ष पर रहा। दो बार का अफ्रीकी चैंपियन आइवरी कोस्ट लगातार दूसरी बार विश्व कप में जगह बनाने में नाकाम रहा।

अल्जीरिया, कैमरून, नाइजीरिया और ट्यूनीशिया ने 10 टीमों के प्लेऑफ में आखिरी चार स्थान हासिल किये। माली, मिस्र, घाना, सेनेगल, मोरक्को और कांगो पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुके थे। अफ्रीका से पांच टीमें विश्व कप के लिये क्वालीफाई करेंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Algeria, Nigeria and Cameroon in World Cup playoffs, Ivory Coast out

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे