सबालेंका को हराकर एलेक्जेंड्रोवा क्रेमलिन कप के सेमीफाइनल में पहुंची

By भाषा | Updated: October 22, 2021 18:48 IST2021-10-22T18:48:16+5:302021-10-22T18:48:16+5:30

Alexandrova reached the semi-finals of the Kremlin Cup by defeating Sabalenka | सबालेंका को हराकर एलेक्जेंड्रोवा क्रेमलिन कप के सेमीफाइनल में पहुंची

सबालेंका को हराकर एलेक्जेंड्रोवा क्रेमलिन कप के सेमीफाइनल में पहुंची

मास्को, 22 अक्टूबर (एपी) बेलारूस की दूसरे नंबर की खिलाड़ी आर्या सबालेंका को क्रेमलिन कप के क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को एकातेरिना एलेक्जेंड्रोवा ने 6-3, 6-4 से हराया जिससे कोरोना वायरस से उबरने के बाद उनके पहला टूर्नामेंट का अभियान सिर्फ दो मैचों के बाद समाप्त हुआ।

एलेक्जेंड्रोवा सेमीफाइनल में मारिया सकारी और सिमोना हालेप के बीच खेले जाने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगी।

  सबालेंका पिछले महीने यूएस (अमेरिकी) ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद से अपना पहला टूर्नामेंट खेल रही थी। कोरोना वायरस के चपेट में आने के कारण वह इंडियन वेल्स, कैलिफोर्निया में आयोजित टूर्नामेंट में भाग नहीं ले पायी थी।

इसके अलावा, मार्का वोंद्रोसोवा ने चौथी वरीयता प्राप्त अनास्तासिया पावलुचेनकोवा को 6-4, 6-2 से हराया और सेमीफाइनल में उनका सामना गार्बाइन मुगुरुजा या एनेट कोंटावीट से होगा।

  इससे पहले सकारी ने अन्ना कालिन्स्काया के दूसरे सेट से हट जाने के कारण  क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने के साथ ही पहली बार ‘डब्ल्यूटीए फाइनल्स’ में भी जगह बनायी।

सकारी तब 6-2, 1-0 से आगे चल रही थी जब कालिन्स्काया ने अस्वस्थ होने के कारण मैच से हटने का फैसला किया। इससे सकारी सत्र के आखिरी टूर्नामेंट डब्ल्यूटीए फाइनल्स में जगह बनाने वाली पहली यूनानी खिलाड़ी बन गयी है। डब्ल्यूटीए फाइनल्स में चोटी की आठ खिलाड़ी भाग लेती हैं।

पूर्व चैंपियन सिमोना भी स्थानीय खिलाड़ी वेरोनिका कुदेरमेतोवा को 6-1, 7-6 (4) से हराकर आगे बढ़ने में सफल रही। कोंटावीट ने एक अन्य मैच में आंद्रिया पेटकोविच को 6-1, 6-4 से पराजित किया।

पुरुषों के ड्रॉ में रिकार्डस बेरांकिस ने क्वार्टर फाइनल में एड्रियन मैनारिनो को 6-2, 7-6 से हराया। अंतिम चार में उनका मुकाबला मारिन सिलिच या पेड्रो मार्टिनेज से होगा।

इससे पहले मैनारिनो ने एक मैच प्वाइंट बचाकर रूस के मौजूदा चैंपियन आंद्रे रूबलेव को 5-7, 7-6 (4), 6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था।

दूसरी वरीयता प्राप्त असलान करात्सेव ने इगोर गेरासिमोव को 6-4, 6-3 से हराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Alexandrova reached the semi-finals of the Kremlin Cup by defeating Sabalenka

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे