Saudi Super Cup semifinals 2024: हार से आपा खोया!, सऊदी अरब में पहली बार लाल कार्ड, दो मैच से बाहर होंगे रोनाल्डो
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 9, 2024 20:08 IST2024-04-09T20:07:54+5:302024-04-09T20:08:43+5:30
Saudi Super Cup semifinals 2024: अल हिलाल के डिफेंडर अली अल बुलाही को कोहनी मारा। क्रिस्टियानो रोनाल्डो को 86वें मिनट में लाल कार्ड दिखाकर बाहर कर दिया गया।

file photo
Saudi Super Cup semifinals 2024: दिग्गज फुटबॉल क्रिस्टियानो रोनाल्डो को सऊदी सुपर कप सेमीफाइनल में अल हिलाल के खिलाफ अपनी टीम अल नासर की 1-2 की हार के दौरान विरोधी खिलाड़ी को कोहनी मारने के लिए सऊदी अरब में पहली बार लाल कार्ड दिखाया गया और उन पर दो मैच का प्रतिबंध लग सकता है। पांच बार के बेलोन डियोर पुरस्कार विजेता रोनाल्डो दिसंबर 2022 में अल नासर से जुड़े थे। अल हिलाल के डिफेंडर अली अल बुलाही को कोहनी मारने के लिए उन्हें 86वें मिनट में लाल कार्ड दिखाकर मुकाबले से बाहर कर दिया गया।
सोमवार को मुकाबले के दौरान मैदान से बाहर जाते हुए 39 साल के दिग्गज खिलाड़ी रोनाल्डो रेफरी का मजाक उड़ाते हुए भी दिखे जिससे उन्हें और सजा दी जा सकती है। रीयाल मैड्रिड और मैनचेस्टर यूनाईटेड के पूर्व स्टार खिलाड़ी रोनाल्डो सऊदी प्रो लीग में 29 गोल के साथ सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। अल हिलाल के एलेक्सांद्र मित्रोविच उनसे सात गोल पीछे हैं।