कोलकाता, 30 जनवरी आइजोल एफसी ने शनिवार को यहां मोहन बागान ग्राउंड पर आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट के अपने पांचवें दौर के मुकाबले में नेरोका एफसी को 2-1 से हराया।
पीसी लालदिनपुइया ने नेरोका एफसी को पहले हाफ में हेडर से गोल दागकर बढ़त दिलाई।
जुदाह इमानुएल गार्सिया ने इसके बाद आइजोल को बराबरी दिलाई जबकि एमसी मालसावमजुआला ने 56वें मिनट में एक और गोल दागकर टीम की 2-1 से जीत सुनिश्चत की।
इस जीत से मिजोरम की टीम के सात अंक हो गए हैं और वह शीर्ष पर चल रहे चर्चिल ब्रदर्स से चार अंक पीछे है जबकि उसने एक मैच कम खेला है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।