एआईएफएफ ने मुंबई सिटी के ह्यूगो बोमस को कारण बताओ नोटिस जारी किया

By भाषा | Updated: February 11, 2021 15:49 IST2021-02-11T15:49:01+5:302021-02-11T15:49:01+5:30

AIFF issues show cause notice to Hugo Bomas of Mumbai City | एआईएफएफ ने मुंबई सिटी के ह्यूगो बोमस को कारण बताओ नोटिस जारी किया

एआईएफएफ ने मुंबई सिटी के ह्यूगो बोमस को कारण बताओ नोटिस जारी किया

नयी दिल्ली, 11 फरवरी अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने एफसी गोवा के खिलाफ इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मैच में अधिकारियों के प्रति ‘आक्रामक और अभद्र’ भाषा के इस्तेमाल के लिए मुंबई सिटी एफसी के ह्यूगो बोमस को गुरुवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया।

बेम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में आठ फरवरी को हुए मैच के दौरान यह घटना हुई थी। यह मुकाबला 3-3 से ड्रॉ रहा था।

आईएसएल ने बयान में कहा, ‘‘उस मैच में बोमस को खेल दोबारा शुरू करने में विलंब के लिए इंजरी टाइम के पांचवें मिनट में सत्र का चौथा पीला कार्ड दिखाया गया था। इसके एक मिनट बाद मैच के लिए नियुक्त किए गए मैच अधिकारियों के प्रति आक्रामक और अभद्र भाषा के इस्तेमाल के लिए उन्हें लाल कार्ड दिखाया गया। ’’

बयान के अनुसार, ‘‘लीग के नियमों के अनुसार चार पीले कार्ड के लिए बोमस को स्वत: ही दो मैचों के निलंबन का सामना करना पड़ेगा। वह मुंबई सिटी के कम से कम बेंगलुरू एफसी और जमशेदपुर एफसी के खिलाफ होने वाले अगले मुकाबलों में चयन के पात्र नहीं होंगे।’’ मैच रैफरी की रिपोर्ट के विश्लेषण के बाद मोरक्को के इस खिलाड़ी को समिति ने तलब किया और कारण पूछा कि उन्हें अतिरिक्त सजा क्यों नहीं दी जाए।

बोमस को जवाब देने के लिए शुक्रवार सुबह नौ बजे तक का समय दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AIFF issues show cause notice to Hugo Bomas of Mumbai City

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे