एएफआई ने तोक्यो खेलों के लिए 26 सदस्यीय टीम घोषित की

By भाषा | Published: July 5, 2021 09:40 PM2021-07-05T21:40:20+5:302021-07-05T21:40:20+5:30

AFI announces 26-man squad for Tokyo Games | एएफआई ने तोक्यो खेलों के लिए 26 सदस्यीय टीम घोषित की

एएफआई ने तोक्यो खेलों के लिए 26 सदस्यीय टीम घोषित की

नयी दिल्ली, पांच जुलाई भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने आगामी तोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए सोमवार को 26 सदस्यीय टीम की घोषणा की जिसमें फर्राटा धाविका दुती चंद भी शामिल हैं।

दुती (महिला 100 और 200 मीटर), एमपी जाबिर (पुरुष 400 मीटर बाधा दौड़), गुरप्रीत सिंह (पुरुष 50 किमी पैदल चाल) और अनु रानी (महिला भाला फेंक) को उनकी रैंकिंग के आधार पर तोक्यो खेलों में जगह मिली है।

एएफआई के अनुसार गुरप्रीत का क्वालीफिकेशन सुनिश्चित होने के बाद उन्हें टीम में शामिल किया है।

भारत की 26 सदस्यीय टीम में शामिल 16 एथलीट व्यक्तिगत स्पर्धाओं में चुनौती पेश करेंगे जबकि चार गुणा 400 मीटर रिले स्पर्धा के लिए पांच पुरुष धावकों और मिश्रित चार गुणा 400 मीटर रिले के लिए दो पुरुष और तीन महिला धावकों को टीम में शामिल किया गया है।

मिश्रित चार गुणा 400 मीटर में हिस्सा लेने वाली तीन महिला धावकों का चयन महासंघ ने रविवार को हुए ट्रायल के आधार पर किया।

एथलेटिक्स की स्पर्धाएं 30 जुलाई से शुरू होंगी और आठ अगस्त तक चलेंगी।

एएफआई अध्यक्ष आदिले सुमरिवाला ने कहा कि महासंघ को टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि यह ओलंपिक खेलों के लिए काफी अच्छी तरह से तैयार टीम है, शारीरिक और भावनात्मक रूप से। पिछले कुछ समय में दुनिया को काफी चीजों का सामना करना पड़ा और खिलाड़ियों के सामने अच्छी लय और फॉर्म बरकरार रखने की चुनौती थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि लॉकडाउन खुलने के बाद से हमारे एथलीट लगातार ट्रेनिंग करते रहे।’’

सुमरिवाला से कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि भारत के 12 व्यक्तिगत एथलीटों और चार गुणा 400 मीटर मिश्रित रिले टीम ने विश्व एथलेटिक्स का प्रवेश स्तर हासिल करके स्वत: खेलों के लिए क्वालीफाई किया।

टीम इस प्रकार है:

पुरुष: अविनाश साब्ले (3000 मीटर स्टीपलचेज, एमपी जाबिर (400 मीटर बाधा दौड़), एम श्रीशंकर (लंबी कूद), तेजिंदरपाल सिंह तूर (गोला फेंक), नीरज चोपड़ा और शिवपाल सिंह (भाला फेंक), केटी इरफान, संदीप कुमार और राहुल रोहिल्ला (20 किमी पैदल चाल) और गुरप्रीत सिंह (50 किमी पैदल चाल), अमोज जैकब, अरोकिया राजीव, मोहम्मद अनस, नागनाथन पंडी, नोह निर्मल टॉम (चार गुणा 400 मीटर पुरुष रिले), सार्थक भांबरी और एलेक्स एंटोनी (चार गुणा 400 मीटर मिश्रित रिले)।

महिला: दुती चंद (100 और 200 मीटर), कमलप्रीत कौर और सीमा अंतिल पूनिया (चक्का फेंक), अनु रानी (भाला फेंक), भावना जाट और प्रियंका गोस्वामी (20 किमी पैदल चाल), रेवती वीरामनी, सुभा वेंकटेशन और धनलक्ष्मी शेखर (चार गुणा 400 मीटर मिश्रित रिले)।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AFI announces 26-man squad for Tokyo Games

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे