एएफसी महिला एशिया कप के लोगो का अनावरण

By भाषा | Updated: July 20, 2021 13:22 IST2021-07-20T13:22:16+5:302021-07-20T13:22:16+5:30

AFC Women's Asia Cup logo unveiled | एएफसी महिला एशिया कप के लोगो का अनावरण

एएफसी महिला एशिया कप के लोगो का अनावरण

नयी दिल्ली, 20 जुलाई भारत में अगले साल होने वाले महिला एशिया कप के लोगो का एशियाई फुटबॉल परिसंघ और स्थानीय आयोजन समिति ने मंगलवार को अनावरण किया ।

टूर्नामेंट मुंबई और पुणे में 20 जनवरी से छह फरवरी के बीच खेला जायेगा । इसमें 12 टीमें भाग लेंगी जो पिछली बार से चार अधिक है । इसके अलावा एशियाई महिला फुटबॉल के इतिहास में पहली बार क्वार्टर फाइनल चरण शामिल होगा ।

एएफसी ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ एशियाई फुटबॉल प्रशंसकों और टूर्नामेंट के बीच संबंध बनाने के लिये एशिया कप 2022 का लोगो जॉर्डन में 2018 में हुए टूर्नामेंट के मूल लोगो से ही लिया गया है । इसमें टूर्नामेंट की ट्रॉफी मध्य में है और आसपास एक चक्कर बनाया गया है जो प्रतिभागी देशों के ध्वज के रंगों और उन स्टेडियमों से प्रेरित है जहां यह टूर्नामेंट खेला जाना है ।’’

इसमें स्थानीय पुट डालने के लिये मेजबान महाराष्ट्र की आदिवासी कला ‘वारली ’ का प्रयोग किया गया है । लाल और मैरून रंगों का इस्तेमाल भी किया गया है ।

लोगो में रजत रंग का प्रयोग भारत में चांदी के गहनों के महत्व और उनकी खूबसूरती को इंगित करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AFC Women's Asia Cup logo unveiled

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे