अदिति ने लोटे चैंपयिनशिप में सत्र की सर्वश्रेष्ठ शुरुआत की

By भाषा | Updated: April 15, 2021 17:28 IST2021-04-15T17:28:09+5:302021-04-15T17:28:09+5:30

Aditi makes her season debut in Lotte Championships | अदिति ने लोटे चैंपयिनशिप में सत्र की सर्वश्रेष्ठ शुरुआत की

अदिति ने लोटे चैंपयिनशिप में सत्र की सर्वश्रेष्ठ शुरुआत की

कापोलेई (अमेरिका), 15 अप्रैल भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने लोटे चैंपियनशिप के पहले दौर में तीन अंडर 69 के स्कोर के साथ 2021 एलपीजीए सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

साल के अपनी पांचवीं प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही अदिति ने इस साल पहली बार अंडर 70 का स्कोर बनाया। दसवें होल से शुरुआत करने वाली अदिति ने चार बर्डी की लेकिन वह एक बोगी भी कर गई जिससे उनका स्कोर तीन अंडर रहा।

अदिति ने 2021 में इससे पहले सभी चार टूर्नामेंट में कट हासिल किया है।

ब्रिटेनी अल्टोमेयर और फिलिपिना युका सासो दोनों 64 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रही हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Aditi makes her season debut in Lotte Championships

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे