विश्व जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप में अचिंता श्युली को रजत

By भाषा | Updated: May 26, 2021 21:07 IST2021-05-26T21:07:26+5:302021-05-26T21:07:26+5:30

Achinta Shuli in Silver in World Junior Weightlifting Championship | विश्व जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप में अचिंता श्युली को रजत

विश्व जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप में अचिंता श्युली को रजत

ताशकंद, 26 मई भारतीय भारोत्तोलक अचिंता श्युली ने तीनों वर्ग में अपने निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ बुधवार को यहां छह राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए जूनियर विश्व चैंपियनशिप के 73 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता।

उन्नीस साल के श्युली ने इस स्वर्ण स्तर की ओलंपिक क्वालीफायर प्रतियोगिता में स्नैच में 141 किग्रा और क्लीन एवं जर्क में 172 किग्रा वजन के साथ कुल 313 किग्रा वजन उठाया। उन्होंने इस दौरान तीन नए सीनियर और तीन जूनियर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाए।

राष्ट्रमंडल चैंपयिनशिप के स्वर्ण पदक विजेता श्युली ने स्नैच और क्लीन एवं जर्क दोनों में अपने निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में दो-दो किग्रा का सुधार किया। उन्होंने पिछले महीने यहां एशियाई चैंपियनशिप में 309 किग्रा (139 किग्रा +170 किग्रा) वजन उठाया था।

इंडोनेशिया के जूनियन शाह रिज्की ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन वर्गों में जूनियर विश्व रिकॉर्ड बनाकर स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने कुल 349 किग्रा (155 किग्रा+194 किग्रा) वजन उठाया। रूस के सेरोबियान गेवोर्ग ने 308 किग्रा (143 किग्रा+165 किग्रा) वजन उठाकर कांस्य पदक जीता।

श्युली ने स्नैच में अपने पहले प्रयास में 137 किग्रा वजन आसानी से उठाया लेकिन दूसरे प्रयास में 141 किग्रा वजन उठाने से चूक गए। उन्होंने हालांकि तीसरे और अंतिम प्रयास में 141 किग्रा वजन उठाकर इस वर्ग का कांस्य पदक जीता।

महाद्वीपीय और विश्व चैंपियनशिप में स्नैच और क्लीन एवं जर्क तथा कुल वजन के आधार पर अलग अलग पदक दिए जाते हैं। ओलंपिक में हालांकि कुल वजन के आधार पर एक पदक मिलता है।

श्युली ने इस प्रयास से 140 किग्रा का सीनियर राष्ट्रीय स्नैच रिकॉर्ड तोड़ा जो एन अजित के नाम पर था। उन्होंने 139 किग्रा ने अपने जूनियर रिकॉर्ड में भी सुधार किया।

क्लीन एवं जर्क में श्युली ने 172 किग्रा वजन उठाकर अपने ही सीनियर और जूनियर रिकॉर्ड में सुधार किया। इससे पहले सीनियर और जूनियर दोनों वर्गों में श्युली ने 170 किग्रा वजन उठाकर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था।

श्युली ने कुल 313 किग्रा वजन उठाकर जूनियर और जूनियर वर्ग में कुल भार का भी नया रिकॉर्ड बनाया जो पहले क्रमश: 310 और 309 किग्रा था।

मंगलवार को युवा ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता जेरेमी लालरिनुंगा 67 किग्रा वर्ग में चौथे स्थान पर रहे थे। उन्होंने स्नैच वर्ग में रजत पदक जीता था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Achinta Shuli in Silver in World Junior Weightlifting Championship

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे