एसी मिलान ने टोरिनो को हराया

By भाषा | Updated: January 10, 2021 08:39 IST2021-01-10T08:39:08+5:302021-01-10T08:39:08+5:30

AC Milan defeated Torino | एसी मिलान ने टोरिनो को हराया

एसी मिलान ने टोरिनो को हराया

मिलान, 10 जनवरी (एपी) एसी मिलान ने सिरी ए फुटबॉल लीग में पहली हार के बाद वापसी करते हुए रेलीगेशन का खतरा झेल रहे टोरिनो को 2-0 से हराकर अंक तालिका के शीर्ष पर अपनी बढ़त में इजाफा किया।

एक दशक में पहले लीग खिताब के लिए चुनौती पेश कर रहे मिलान के लिए राफेल लियो और फ्रेंक केसी ने गोल दागे।

इस जीत से एसी मिलान (40 अंक) ने शहर के अपने प्रतिद्वंद्वी इंटर मिलान पर चार अंक की बढ़त बना ली है। इंटर मिलान को रविवार को तीसरे स्थान पर चल रहे रोमा का सामना करना है।

एक अन्य मुकाबले में अटलांटा ने बेनेवेंटो को 4-1 से हराया। अटलांटा की ओर से जोसिप इलिसिच, राफेल टोलोई, डुआन जापटा और लुई मुरियल ने गोल दागे जबकि बेनेवेंटो की ओर से एकमात्र गोल मार्को साउ ने किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AC Milan defeated Torino

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे