डीआरएस लेने का फैसला करने में देरी जैसी गलती अस्वीकार्य : कोहली

By भाषा | Updated: December 8, 2020 21:02 IST2020-12-08T21:02:40+5:302020-12-08T21:02:40+5:30

A mistake like delay in deciding to take DRS is unacceptable: Kohli | डीआरएस लेने का फैसला करने में देरी जैसी गलती अस्वीकार्य : कोहली

डीआरएस लेने का फैसला करने में देरी जैसी गलती अस्वीकार्य : कोहली

सिडनी, आठ दिसंबर आस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने भारतीय टीम के डीआरएस लेने में देरी के कारण जीवनदान हासिल करने के बाद 30 महत्वपूर्ण रन बनाये जो आखिर में निर्णायक साबित हुए और कप्तान विराट कोहली ने इस तरह की गलती को अस्वीकार्य करार दिया।

आस्ट्रेलियाई पारी के 11वें ओवर में नटराजन की गेंद वेड के पैड पर लगी थी। अंपायर ने इसे नॉटआउट करार दिया। भारतीय टीम ने कुछ देर चर्चा के बाद अपील करने का फैसला किया और अंपायर ने डीआरएस का संकेत दिया।

वेड ने हालांकि तुरंत ही इस पर आपत्ति जतायी क्योंकि डीआरएस लेने के लिये तय 15 सेकेंड का समय समाप्त हो चुका था। इसके बाद डीआरएस लेने का फैसला पलट दिया गया।

कोहली ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘वह सीधी गेंद थी और साफ एलबीडब्ल्यू था लेकिन हम तब भी चर्चा करते रहे कि क्या गेंद लेग साइड की तरफ जा रही थी और फिर रिव्यू का फैसला किया लेकिन अंपायर ने कहा कि अब कुछ नहीं किया जा सकता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रबंधन के तौर पर हमारा मानना है कि इस तरह की गलतियां (देर से फैसला करना) शीर्ष स्तर पर नहीं की जा सकती हैं। किसी महत्वपूर्ण मैच में ऐसा करना महंगा पड़ सकता है। ’’

टीवी रीप्ले से पता चला कि एलबीडब्ल्यू का फैसला भारत के पक्ष में जाता। भारत को यह बात अखर रही है कि आस्ट्रेलिया ने 12 रन से मैच जीता जबकि वेड ने उस जीवनदान के बाद अपने स्कोर में 30 रन और जोड़े थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A mistake like delay in deciding to take DRS is unacceptable: Kohli

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे