ऑस्ट्रेलिया के 99 वर्षीय जॉर्ज कोरोनेस (George Corones) ने इस 100-104 साल के ऐज ग्रुप के 50 मीटर लंबे लंबे फ्रीस्टाइल तैराकी का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अगले महीने 100 साल के होने जा रहे जॉर्ज ने गोल्ड कोस्ट एक्वॉटिक सेंटर में शुक्रवार को आयोजित हुए मैंस मास्टर्स कैटिगरी के 100-104 साल की ग्रुप में अकेल प्रतिभागी थी।
उन्होंने 56.12 सेकेंड का समय लेते हुए नया रिकॉर्ड बनाया। गोल्ड कोस्ट एक्वॉटिक सेंटर पूल में ही अगले महीने होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स की तैराकी प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।
इस रेस का आयोजन जॉर्ज कोरोनेस को 2014 में ब्रिटेन के जॉन हैरिसन द्वारा 100-104 की उम्र समूह में बनाए गए 1:13.19 के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका देने के उद्देश्य से आयोजि की गई थी।
इस रिकॉर्ड को बनाने के बाद जॉर्ज ने कहा, 'सिर्फ यही एक समय होता है जब आप गुरुत्वाकर्षण के खिलाफ नहीं लड़ रहे होते हैं। जब आप पानी में होते हैं तो आप एक ऐंटी-गुरुत्वाकर्षण वातावरण में होते हैं, ये खूबसूरत होता है।'
पेशे से पूर्व डॉक्टर जॉर्ज ने अपनी लंबी उम्र का राज तैराकी को दिया, जिसे उन्होंने 80 साल की उम्र में शुरू किया था।