युवक ने ऊंचाई से स्विमिंग पूल में लगाई छलांग तो हो गई बुजुर्ग की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा?

By अंजली चौहान | Published: April 25, 2023 01:26 PM2023-04-25T13:26:29+5:302023-04-25T13:32:54+5:30

घटना की जानकारी मिलने के बाद गोरेगांव पुलिस ने 20 वर्षीय युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

mumbai young man jumped into the swimming pool from a height the old man died know how the accident happened | युवक ने ऊंचाई से स्विमिंग पूल में लगाई छलांग तो हो गई बुजुर्ग की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा?

फाइल फोटो

Highlightsमुंबई के गोरेगांव में स्विमिंग पूल में बुजुर्ग की मौत युवक के पूल में छलांग लगाने से बुजुर्ग को आई गंभीर चोटे 75 वर्षीय बुजुर्ग की युवक की लापरवाही से मौत

मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के गोरेगांव में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक 75 साल के बुजुर्ग की स्विमिंग पूल में युवक के कूदने के कारण मौत हो गई।

दरअसल, बताया जा रहा है कि युवक ने स्विमिंग पूल में काफी ऊंचाई से छलांग लगाई जिसके कारण वह 75 वर्षीय बुजुर्ग पर ही गिर गया और उससे उनकी मौत हो गई।

इस हादसे में बुजुर्ग को काफी गंभीर चोटे आई है जिसके कारण उनकी जान चली गई। ये दुखद घटना 23 मई की बताई जा रही है। मृतक की पहचान विष्णु सामंत के रूप में हुई है जो कि पिछले एक महीने से नियमित रूप से अपने पोते के साथ पूल में जा रहे थे। 

घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है। साथ ही घटनास्थल पर उस वक्त मौजूद लोगों का बयान दर्ज कर पुलिस मामले में और सबूत इकट्ठा कर रही है। 

जानकारी के अनुसार, विष्णु सामंत और उनका पोता नील हर रोज शाम 5 बजे से 6 बजे के बीच सिद्धार्थ नगर के ओजोन पूल में स्विमिंग करने के लिए जाते थे।

23 मई के दिन भी वह अपने तय समय के हिसाब से स्विमिंग पूल गए। हालांकि, महज एक घंटे बाद ही ये हादसा हो गया। इसके बाद आनन-फानन में नील ने अपने घर फोन करके ये सूचना दी कि विष्णु बेहोश हो गए हैं। 

बुजुर्ग के बेहोश होने के फौरन बाद वहां मौजूद पूल कर्मचारियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, बुजुर्ग की गर्दन और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई थी। 

युवक के खिलाफ मामला दर्ज 

घटना की जानकारी मिलने के बाद गोरेगांव पुलिस ने 20 वर्षीय युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 ए के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

पुलिस ने शख्स को जिम्मेदार ठहराते हुए लापरवाही से मौत का आरोप लगाया है। आरोपी कथित तौर पर ऊंचाई से पूल में कूदा था जिसके कारण बुजुर्ग की मौत हो गई। 

Web Title: mumbai young man jumped into the swimming pool from a height the old man died know how the accident happened

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे