पीकेएल के आठवें सत्र के लिये 59 खिलाड़ियों को बरकरार रखा गया
By भाषा | Updated: August 20, 2021 15:31 IST2021-08-20T15:31:52+5:302021-08-20T15:31:52+5:30

पीकेएल के आठवें सत्र के लिये 59 खिलाड़ियों को बरकरार रखा गया
प्रो कबड्डी लीग के आयोजक मशाल स्पोर्ट्स ने शुक्रवार को घोषणा की कि दिसंबर में आयोजित होने वाले आठवें सत्र से पहले कुल 59 खिलाड़ियों को बरकरार रखा गया है। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘सभी तीन वर्गों में कुल 59 खिलाड़ियों को बरकरार रखा गया है जिसमें 22 एलीट (ईआरपी) वर्ग के, छह युवा (एनवाईपी) और 31 नये युवा खिलाड़ियों (एनवाईपी) के वर्ग में शामिल हैं। टीमों ने दिसंबर में होने वाले आठवें सत्र के लिये अपनी टीम को एकजुट करना शुरू कर दिया है। ’’ इसके अनुसार, ‘‘पीकेएल के छठे और सातवें सत्र में सभी टीमों के जिन खिलाड़ियों को बरकरार नहीं रखा गया है, उनकी 29 से 31 अगस्त तक मुंबई में नीलामी होगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।