भारत ने गुरूवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के पहले दिन लंच तक 54 रन तक तीन विकेट गंवा दिये। आसमान में बादल छाये थे और जो रूट ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। इसके बाद रोहित शर्मा (11) को क्रिस वोक्स ने जबकि ओली रॉबिन्सन ने केएल राहुल (17) को आउट किया। जेम्स एंडरसन ने चेतेश्वर पुजारा का विकेट लिया जिससे भारत ने 39 रन पर तीन विकेट गंवा दिये। विराट कोहली 18 और रविद्र जडेजा दो रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।