37th National Games 2023: सुखविंदर सिंह और हेमा सरदेसाई दिखाएंगे जलवा, विंड सर्फर कात्या इडा कोएल्हो पीएम मोदी को मशाल सौंपेंगी, देखें शेयडूल

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 25, 2023 07:00 PM2023-10-25T19:00:08+5:302023-10-25T19:22:56+5:30

37th National Games 2023: मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने जानकारी दी। गोवा के खेल अनूठे होंगे। प्रधानमंत्री मोदी 26 अक्टूबर को शाम को 6 . 30 पर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेलों का उद्घाटन करेंगे।

37th National Games 2023 Sukhwinder Singh Hema Sardesai will show their magic wind surfer Katya Ida Coelho will hand over torch to PM Narendra Modi see schedule | 37th National Games 2023: सुखविंदर सिंह और हेमा सरदेसाई दिखाएंगे जलवा, विंड सर्फर कात्या इडा कोएल्हो पीएम मोदी को मशाल सौंपेंगी, देखें शेयडूल

File Photo

Highlightsखेल 28 स्थानों पर होंगे और 43 स्पर्धाओं में 10000 से अधिक एथलीट भाग लेंगे।मुख्यमंत्री ने कहा कि गोवा के पांच देसी खेल भी होंगे।साइकिलिंग और गोल्फ की स्पर्धाएं दिल्ली में होंगी ।

37th National Games 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीगोवा में 26 अक्टूबर को 37वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि गोवा में जन्मी भारतीय पेशेवर विंड सर्फर कात्या इडा कोएल्हो 37वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मशाल सौंपेंगी।

सावंत ने कहा ‘‘फतोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पांच घंटे तक चलने वाले भव्य उद्घाटन समारोह में सुखविंदर सिंह और राज्य की हेमा सरदेसाई सहित प्रसिद्ध कलाकार प्रदर्शन करेंगे।’’ भाग लेने वाली 28 टीमों के एथलीट परेड करेंगे। 26 अक्टूबर से नौ नवंबर तक चलने वाले इस महाकुंभ में विभिन्न खेलों के लगभग 10,000 एथलीट भाग लेंगे।

सावंत ने कहा, इसमें 600 कलाकार भाग लेंगे जो राष्ट्रीय एकता की थीम पर आधारित होगा। सावंत ने कहा, ‘‘अरुणाचल प्रदेश, असम और ओडिशा के खेल मंत्री उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम वर्ष 2009 से इन खेलों के आयोजन का इंतजार कर रहे थे। 12 साल बाद हम इन खेलों की मेजबानी कर रहे हैं।’’

मुख्यमंत्री ने बताया कि गोवा पहली बार राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करेगा। उन्होंने कहा, ‘यह जीत या हार के बारे में नहीं है बल्कि खेलों में भागीदारी अधिक महत्वपूर्ण है।’ सावंत ने कहा कि खेलों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए इस मशाल को गोवा के हर हिस्से में ले जाने के साथ अन्य राज्यों में भी इसे ले जाया जायेगा।

इंडियन गोल्फ यूनियन (आईजीयू) और दिल्ली गोल्फ क्लब (डीजीसी) संयुक्त रूप से राष्ट्रीय खेलों के तहत खेले जाने वाले गोल्फ स्पर्धा का आयोजन पांच से नौ नवंबर के बीच नयी दिल्ली में करेगे। राष्ट्रीय खेलों का आयोजन गोवा में होगा। गोल्फ स्पर्धा की दिल्ली में मेजबानी को लेकर डीजीसी के अध्यक्ष के के बजोरिया ने कहा, ‘‘आईजीयू के साथ मिलकर हम लोग राष्ट्रीय खेलों के गोल्फ स्पर्धा का आयोजन कर रहे हैं।

हमारा उद्देश्य है कि खेल को बढ़ावा देने वाले सभी को साथ लेकर चलने का हैं। हम इस आयोजन के लिए आईजीयू से कोई फीस नहीं ले रहे है।’’ इंडियन गोल्फ यूनियन भारत में गोल्फ की सबसे बड़ी संस्था है जो अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भेजे जाने वाली भारतीय टीमों का चयन करती है।

Web Title: 37th National Games 2023 Sukhwinder Singh Hema Sardesai will show their magic wind surfer Katya Ida Coelho will hand over torch to PM Narendra Modi see schedule

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे