37th National Games 2023: सुखविंदर सिंह और हेमा सरदेसाई दिखाएंगे जलवा, विंड सर्फर कात्या इडा कोएल्हो पीएम मोदी को मशाल सौंपेंगी, देखें शेयडूल
By सतीश कुमार सिंह | Published: October 25, 2023 07:00 PM2023-10-25T19:00:08+5:302023-10-25T19:22:56+5:30
37th National Games 2023: मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने जानकारी दी। गोवा के खेल अनूठे होंगे। प्रधानमंत्री मोदी 26 अक्टूबर को शाम को 6 . 30 पर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेलों का उद्घाटन करेंगे।

File Photo
37th National Games 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीगोवा में 26 अक्टूबर को 37वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि गोवा में जन्मी भारतीय पेशेवर विंड सर्फर कात्या इडा कोएल्हो 37वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मशाल सौंपेंगी।
सावंत ने कहा ‘‘फतोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पांच घंटे तक चलने वाले भव्य उद्घाटन समारोह में सुखविंदर सिंह और राज्य की हेमा सरदेसाई सहित प्रसिद्ध कलाकार प्रदर्शन करेंगे।’’ भाग लेने वाली 28 टीमों के एथलीट परेड करेंगे। 26 अक्टूबर से नौ नवंबर तक चलने वाले इस महाकुंभ में विभिन्न खेलों के लगभग 10,000 एथलीट भाग लेंगे।
Get ready for sports excellence with DD Sports 📺 at the 37th National Games 2023.#37thNationalGames#GetSetGoapic.twitter.com/UaWeD3eP9O
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) October 25, 2023
सावंत ने कहा, इसमें 600 कलाकार भाग लेंगे जो राष्ट्रीय एकता की थीम पर आधारित होगा। सावंत ने कहा, ‘‘अरुणाचल प्रदेश, असम और ओडिशा के खेल मंत्री उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम वर्ष 2009 से इन खेलों के आयोजन का इंतजार कर रहे थे। 12 साल बाद हम इन खेलों की मेजबानी कर रहे हैं।’’
Prime Minister @narendramodi will formally inaugurate the 37th National Games in Fatorda, #Goa on October 26. Sportspersons from across the country will showcase their talent and hard work.#37thNationalGames@ianuragthakur@IndiaSportspic.twitter.com/0rO2jHUhU9
— PIB in Chandigarh (@PIBChandigarh) October 25, 2023
मुख्यमंत्री ने बताया कि गोवा पहली बार राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करेगा। उन्होंने कहा, ‘यह जीत या हार के बारे में नहीं है बल्कि खेलों में भागीदारी अधिक महत्वपूर्ण है।’ सावंत ने कहा कि खेलों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए इस मशाल को गोवा के हर हिस्से में ले जाने के साथ अन्य राज्यों में भी इसे ले जाया जायेगा।
Prime Minister @narendramodi to formally inaugurate 37th National Games in Fatorda, #Goa on October 26. The sportspersons across the country to showcase their talent and hard work. #37thNationalGames! pic.twitter.com/QDpFTMdl9r
— All India Radio News (@airnewsalerts) October 25, 2023
इंडियन गोल्फ यूनियन (आईजीयू) और दिल्ली गोल्फ क्लब (डीजीसी) संयुक्त रूप से राष्ट्रीय खेलों के तहत खेले जाने वाले गोल्फ स्पर्धा का आयोजन पांच से नौ नवंबर के बीच नयी दिल्ली में करेगे। राष्ट्रीय खेलों का आयोजन गोवा में होगा। गोल्फ स्पर्धा की दिल्ली में मेजबानी को लेकर डीजीसी के अध्यक्ष के के बजोरिया ने कहा, ‘‘आईजीयू के साथ मिलकर हम लोग राष्ट्रीय खेलों के गोल्फ स्पर्धा का आयोजन कर रहे हैं।
Rugby Pitch ready for 37th National Games 2023, Goa... Thanks to The Sports Authority of Goa... pic.twitter.com/df4dDbcvVB
— Sishir Chakraborty (@Sishirchak) October 24, 2023
हमारा उद्देश्य है कि खेल को बढ़ावा देने वाले सभी को साथ लेकर चलने का हैं। हम इस आयोजन के लिए आईजीयू से कोई फीस नहीं ले रहे है।’’ इंडियन गोल्फ यूनियन भारत में गोल्फ की सबसे बड़ी संस्था है जो अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भेजे जाने वाली भारतीय टीमों का चयन करती है।
37th edition of National Games begins tomorrow in Goahttps://t.co/S0xV0glGUS
— All India Radio News (@airnewsalerts) October 25, 2023