19th Asian Games: प्रीति को पेरिस ओलंपिक का कोटा, लवलीना ने विपक्षी खिलाड़ी को 5-0 से हराकर पदक पक्का किया

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 30, 2023 01:00 PM2023-09-30T13:00:59+5:302023-09-30T13:03:12+5:30

19th Asian Games: प्रीति पवार ने एशियाई खेलों में शनिवार को महिलाओं के 54 किलो सेमीफाइनल में प्रवेश करके पेरिस ओलंपिक का कोटा हासिल किया और पदक भी पक्का कर लिया।

19th Asian Games Boxer Preeti Pawar 54kg assures India medal Paris Olympics quota Lovlina Borgohain 75kg assures India medal defeats Seong Suyeon 5-0 see video | 19th Asian Games: प्रीति को पेरिस ओलंपिक का कोटा, लवलीना ने विपक्षी खिलाड़ी को 5-0 से हराकर पदक पक्का किया

photo-ani

Highlightsप्रीति ने विचलित हुए बिना पहले दौर में 3 . 2 की बढ़त बना ली।मुक्केबाजों ने एक दूसरे पर जमकर घूंसे बरसाये लेकिन सटीक नहीं लगे। फाइनल में पहुंचने वाले मुक्केबाजों को पेरिस ओलंपिक का कोटा मिलेगा।

19th Asian Games: भारतीय मुक्केबाज प्रीति पवार और लवलीना बोरगोहेन ने कमाल कर दिया। बोरगोहेन ने एशियाई खेलों की मुक्केबाजी स्पर्धा के 75 किलो वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक पक्का किया है। पवार ने एशियाई खेलों में शनिवार को महिलाओं के 54 किलो सेमीफाइनल में प्रवेश करके पेरिस ओलंपिक का कोटा हासिल किया और पदक भी पक्का कर लिया।

उन्नीस वर्ष की प्रीति ने तीन बार की विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता और मौजूदा एशियाई चैम्पियन कजाखस्तान की जाइना शेकेरबेकोवा को 4 . 1 से हराया। प्रीति ने आक्रामक शुरुआत की लेकिन उसकी अनुभवी प्रतिद्वंद्वी ने कई बार उसके रक्षण में सेंध मारी। इसके बावजूद प्रीति ने विचलित हुए बिना पहले दौर में 3 . 2 की बढ़त बना ली।

आखिरी तीन मिनट में दोनों मुक्केबाजों ने एक दूसरे पर जमकर घूंसे बरसाये लेकिन सटीक नहीं लगे। कजाखस्तान की खिलाड़ी पर थकान हावी हो गई और प्रीति ने आक्रामकता बरकरार रखते हुए जीत दर्ज की। इससे पहले निकहत जरीन ने भी ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया था। महिला वर्ग में 50 किलो, 54 किलो, 57 किलो और 60 किलो में सेमीफाइनल में पहुंचने वाले और 66 किलो तथा 75 किलो में फाइनल में पहुंचने वाले मुक्केबाजों को पेरिस ओलंपिक का कोटा मिलेगा।

Web Title: 19th Asian Games Boxer Preeti Pawar 54kg assures India medal Paris Olympics quota Lovlina Borgohain 75kg assures India medal defeats Seong Suyeon 5-0 see video

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे