F1: लुईस हैमिल्टन ब्रिटिश ग्रां प्री जीतकर माइकल शूमाकर के रिकॉर्ड के करीब पहुंचे

By भाषा | Published: August 2, 2020 09:33 PM2020-08-02T21:33:18+5:302020-08-02T21:33:18+5:30

फरारी के चार्ल्स लेक्लर्क तीसरे स्थान पर रहे जबकि बोटास 11वें स्थान पर खिसक गये...

F1: Lewis Hamilton recounts amazing finish to British GP victory | F1: लुईस हैमिल्टन ब्रिटिश ग्रां प्री जीतकर माइकल शूमाकर के रिकॉर्ड के करीब पहुंचे

F1: लुईस हैमिल्टन ब्रिटिश ग्रां प्री जीतकर माइकल शूमाकर के रिकॉर्ड के करीब पहुंचे

आखिरी लैप में टायर पंक्चर होने के बावजूद लुईस हैमिल्टन ने ब्रिटिश ग्रां प्री को अपने नाम कर फॉर्मूला वन करियर की 87वीं जीत हासिल की। वह महान माइकल शूमाकर के रिकॉर्ड से चार खिताब दूर हैं।

ब्रिटेन के इस चालक ने घरेलू सिल्वरस्टोन ट्रैक पर रिकॉर्ड सातवीं जीत दर्ज की। उन्होंने दूसरे स्थान पर रहे रेड बुल के मैक्स वेर्सटाप्पेन से छह सेकेंड कम समय लिया।

आखिरी क्षणों में हैमिल्टन की टीम मर्सीडीज के साथ वाल्टेरी बोटास दूसरे नंबर पर चल रहे थे लेकिन जब तीन लैप बाकी थाे तब उनका टायर पंक्चर हो गया और वेर्सटाप्पेन को आगे निकलने का मौका मिल गया। फरारी के चार्ल्स लेक्लर्क तीसरे स्थान पर रहे जबकि बोटास 11वें स्थान पर खिसक गये।

Web Title: F1: Lewis Hamilton recounts amazing finish to British GP victory

मोटर स्पोर्ट्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे