लाइव न्यूज़ :

डिजिटल मार्केटिंग के जरिए अपना बिजनेस बढ़ाया, जानें कौन हैं धुरधंर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 9, 2024 20:58 IST

डिजिटल मार्केटिंग और ऑनलाइन इंडस्ट्री का उपयोग करके कई लोगों ने अपनी जिंदगी बदली है। पांच लोगों की आज हम बात करने जा रहे है, जिन्होंने ऑनलाइन इंटरनेट का उपयोग करके अपने आप को मार्केट में स्थापित किया।

Open in App
ठळक मुद्देऑनलाइन दुनिया से अपनी ऑफलाइन दुनिया बदल डाली।फोन लैपटॉप में इंटरनेट के जरिए आसानी से पहुंच जाते है।

बदलते समय के साथ आपको भी बदलना पड़ता है क्यों की अगर आप परिवर्तन से पीछे रहे तो आप अपने आप को अपडेट नहीं रह पाएंगे और कही न कही इसका फायदा आपके कॉम्पिटिटर्स उठा लेंगे। डिजीटल मार्केटिंग आज एक ऐसा क्षेत्र है जिसकी डिमांड हर क्षेत्र में तेजी से बढ़ी है क्यों की डिजिटल मार्केटिंग के जरिए आप देश विदेश में बैठे लोगो के फोन लैपटॉप में इंटरनेट के जरिए आसानी से पहुंच जाते है। कई लोगो ने इसी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स और सोशल मीडिया का उपयोग करके अपनी जिंदगी पूरी तरह बदल दी है और आज हम उन्हीं टॉप पांच लोगो की बात करेंगे की कैसे उन्होंने ऑनलाइन दुनिया से अपनी ऑफलाइन दुनिया बदल डाली।

अनु मिश्रा (Anu Mishra)- भारत की यंगेस्ट वूमेन एंटरप्रेन्योर्स में से एक, मालवीय फैक्चुअल कम्युनिकेशन की सह संस्थापक जिनका जन्म 12 जुलाई 2000 को मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में हुआ था। अनु को बचपन से ही नौकरी ना करके बिज़नेस करने का जुनून था और इसी के चलते मात्र 24  की उम्र में वे सक्सेसफुल वूमेन इंटरप्रेन्योर' बनी।

अनु ने अपनी बीएससी ग्रेजुएशन की पढ़ाई DAVV यूनिवर्सिटी से 2021 में की थी। 2020 में सुनील मालवीय ने मालवीय फैक्चुअल कम्युनिकेशन की स्थापना की जिसकी सह संस्थापिका बाद में अनु मिश्रा बनी, अपने मेहनत और ईमानदारी से अनु मिश्रा ने न केवल भारत बल्कि अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के साथ भी कोलैबोरेशन किया।

आपको बता दें मालवीय फैक्चुअल कम्युनिकेशन भारत की प्रमुख डिजिटल एजेंसी है, जिन्होंने ये मुकाम डिजिटल मार्केटिंग के बदौलत ही हासिल किया है। अनु इस सक्सेस का श्रेय अपने परिवार के साथ डिजिटल मार्केटिंग को भी देती है जिसकी वजह से उन्होंने ऑनलाइन सक्सेस हासिल की। आज अनु और उनकी कंपनी भारत के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर से निकल कर भारत के विकास और इकोनॉमी में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है।

डॉ. महेंद्र भाटी त्रिकाल (Dr. Mahendra Bhati Trikal)- सर्वश्रेष्ठ आध्यात्मिक गुरु व ज्योतिष गुरु के नाम से भी जाना जाता है, भारत के राजस्थान रायपुर के एक फैमस ज्योतिषी लेखक और मार्गदर्शक हैं। डॉ.महेंद्र ने अपनी ज्योतिष विज्ञान की शुरुआत 2004 में की थी परंतु ऑनलाइन जमाना 2018 में आने के बाद डॉ.महेंद्र एकदम से फैमस हो गए।

डॉ.महेंद्र इसका श्रेय डिजिटल मार्केटिंग और इंटरनेट को देते है जिससे उन्हें आज उन्हें इंटरनेशनल पहचान मिली। आज डॉ.महेंद्र हजारों पाठकों के गुरु हैं जो उनकी आध्यात्मिक पुस्तकें पढ़ते हैं और आपके अतीत वर्तमान और भविष्य की भविष्यवाणी करने की क्षमता रखते है।

अब तक डॉ.महेंद्र की 200 से भी ज्यादा ज्योतिष गणनाएँ सार्वजनिक रूप से सत्य हो चुकी है जिसके बारे में इंटरनेट पर भी इनफॉर्मेशन उपलब्ध है। इसके पहले भी डॉ.महेंद्र कई बड़े न्यूज पब्लिकेशन में फीचर हो चुके है।

डॉक्टर संजय साहा (Dr. Sanjay Saha)- जो की अपने स्टेज नेम 'Ki Rama' के नाम से मशहूर है, एक फैमस एनर्जी हिलर है जिन्होंने साइक्लॉजी में पीएचडी की है। डॉ.संजय का जन्म 03 जनवरी 1977 को भारत के मिडल अंडमान के रांगत में हुआ था। डॉ.संजय अपने माइंड कंट्रोल, एनर्जी ट्रांसफॉर्मेशन, एनर्जी मेडिसिन आदि स्टडी के रूप में जाने जाते है।

डॉ.संजय बताते है कि उन्हें अपने आप को इस्टेब्लिश करने में काफी समय लगा परंतु सोशल मीडिया और डिजिटल मार्केटिंग के बदौलत उन्होनें अपने आप को दुनिया के सामने रखा और उसी के बाद डॉ.संजय एक फैमस पर्सनैलिटी के रूप में उभर के सामने आए। आज डॉ.संजय के देश विदेश में काफी शिष्य और अनुयायी है जिन्हें डॉ.संजय ने एनर्जी हीलिंग करना सिखाया है।

सेंटी शर्मा (Santy Sharma)- एक फेमस इंडियन सिंगर और रैपर है जिन्होंने अपने म्यूजिकल करियर की शुरुआत 2016 में अपने जन्म शहर रतलाम मध्यप्रदेश से की थी। सेंटी अभी तक 16 से ज्यादा गाने लांच कर चुके है और "एक दिन, बाहों में, सुनी सुनी सड़कों, उड़ान, कोशिश मेरी, बाहों में 2.0, एक दिन लोफ़ाई, ब्लेक हर्ट, ब्लैक हार्ट लोफ़ाई, चोको मौकों, गैंगस्टा, ट्रिब्यूट इत्यादि गानों के लिए जाने जाते है।

सेंटी ने अपने म्यूजिकल करियर के साथ ही अपना प्रोफेशनल करियर डिजिटल मार्केटिंग में बनाने का फैसला किया और 2019 में अपनी डिजीटल मार्केटिंग कंपनी "डिजीटलयुग मीडिया" लांच की। शुरुआती समय ने कम क्लाइन्ट होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा परन्तु उन्होंने हार नहीं मानी और इंटरनेट पर ऑनलाइन मार्केटिंग का उपयोग करके उन्होंने एक बड़ा क्लाइन्ट बेस बना लिया। आज DigitalYoog Media का हेड ऑफिस मुंबई में है जहा से सेंटी और उनकी टीम देश विदेश के ग्राहको को डिजीटल मार्केटिंग सर्विसेस प्रोवाइड करते है।

सागर जोशी (Sagar Joshi)- एक मीडिया टेक एंटरप्रेन्योर और मीडिया हिंदुस्तान के फाउंडर है जिन्होंने अपनी न्यूज मीडिया वेबसाइट Media Hindustan की शुरुआत 2018 में मुंबई से की थी जिसे बाद में सोशल मीडिया के माध्यम से प्रमोशन में काफी सहयोग मिला। आपको बता दे 15 फरवरी 2022 को मीडिया हिंदुस्तान वेबसाइट हैक हो गई थी।

जिसे चौबीस घंटे के अंदर ही रिकवर भी कर लिया गया था। आपको बता दे 2021 से मीडिया हिंदुस्तान वेबसाइट पर दो मिलियन से ज्यादा मंथली विजिटर्स का ट्रैफिक दर्ज किया गया था। बात करे अगर सागर जोशी के जन्म की तो उनका जन्म 28 नवंबर 1993 को कोटा राजस्थान में हुआ था और सागर ने अपनी "मास्टर्स इन डेवलेपमेंट" की पढ़ाई 2015 में कोटा यूनिवर्सिटी से की थी।

टॅग्स :डिजिटल इंडियाDigital
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट187 बैंक अंतरण और 31.83 करोड़ रुपये ठगे?, 15 सितंबर 2024 को पहली बार बात, सिलसिला शुरू और 26 मार्च 2025 को संवाद बंद

क्राइम अलर्ट'डिजिटल अरेस्ट' कर 87 लाख रुपए की ठगी, पुलिस-सीबीआई अधिकारी बनकर व्हाटसऐप पर वीडियो कॉल किया, बंगलुरु से अरेस्ट

भारतभारत का पहला डिजिटल एड्रेस सिटी बनेगा इंदौर, महापौर पुष्यमित्र भार्गव की पहल से शुरू हुआ नया युग

भारतकेवल डिजिटल फौज खड़ी करने से क्या होगा?, कितनी बड़ी होगी और कैसे काम करेगी?

क्राइम अलर्टडिजिटल अरेस्ट: कुछ गलत नहीं किया तो डरना क्यों...?, हर दिन ऑनलाइन ठगी

फील गुड अधिक खबरें

फील गुड"किडोक्रेसी-कोख से लेकर कौशल तक की यात्रा!"

फील गुडविदेश में तिरंगे का सम्मान, सरावगी परिवार की प्रेरणादायक कहानी

फील गुडSurendranagar: कौन हैं जीत शाह?, कोविड लॉकडाउन में ऐसे किया कारनामा

फील गुडराजस्थानः कौन हैं मेघा जैन?, सोशल मीडिया में छा गईं...

फील गुड1200 रुपये की नौकरी छोड़ी, अब चलाती हैं 9800 करोड़ की कंपनी, जानिए कौन है यह सुपरवुमन