लाइव न्यूज़ :

आतंकियों से भिड़ने वाली प्रिया और सौम्यदीप को इस बार भारत अवॉर्ड

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 20, 2019 05:25 IST

आतंकियों ने घर का मुख्य दरवाजा तोड़ने की कोशिश की लेकिन सौम्यदीप ने स्टील के बक्से से बैरिकेडिंग कर दी. आतंकियों ने एक ग्रेनेड फेंककर एके 56 राइफल से फायरिंग कर दी. इस वजह से सौम्यदीप घायल हो गया और तीन महीने तक कोमा में रहा. उनका बायां हिस्सा पैरालाइज्ड है.

Open in App

आठ साल की गुरुगा हिमा प्रिया और तेरह साल के सौम्यदीप जाना को इस बार वीरता के लिए भारत अवॉर्ड से सम्मानित किया जा रहा है. 10 फरवरी 2018 को जम्मू के सुंजवन सैन्य कैंप में हथियारबंद आतंकियों के हमले में घायल हुए दोनों बच्चों ने अदम्य साहस का परिचय देकर अपने परिजनों को बचाया था.

आतंकियों के फैंके ग्रेनेड से प्रिया घायल हो गई लेकिन उसने आतंकियों को लंबे समय तक बातचीत में मशगूल रखा और आतंकियों से खुद को अपनी मां और दो छोटी बहनों को बचाने में सफल रही. वहीं आतंकी हमले के दौरान सौम्यदीप ने अपनी मां और बहन को एक कमरे में बंद कर दिया और बाहर से ताला लगा दिया.

आतंकियों ने घर का मुख्य दरवाजा तोड़ने की कोशिश की लेकिन सौम्यदीप ने स्टील के बक्से से बैरिकेडिंग कर दी. आतंकियों ने एक ग्रेनेड फेंककर एके 56 राइफल से फायरिंग कर दी. इस वजह से सौम्यदीप घायल हो गया और तीन महीने तक कोमा में रहा. उनका बायां हिस्सा पैरालाइज्ड है.

घटना के चलते उनके देखने और सुनने की शिक्त भी क्षीण हो गई. प्रिया और सौम्यदीप की तरह ही इस बार भी गणतंत्र दिवस पर 26 बच्चों को वीरता पुरस्कार दिया जाएगा. अन्य विजेताओं में नितिषा नेगी को गीता चोपड़ा अवॉर्ड (मरणोपरांत), गोहिल जयराज सिंह को संजय चोपड़ा अवॉर्ड मुस्कान और सीमा को बाबू गैधानी अवॉर्ड, कैमिलिया कैथी को बापू गैधानी अवॉर्ड और अनिका जैमिनी को बापू गैधानी अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. बॉक्स विजेताओं की कहानी नितिषा नेगी 15 साल की नितिषा अंडर 17 फुटबॉल टीम की सदस्य के रूप में स्कूल गेम्स के लिए ऑस्ट्रेलिया गई थीं.

जहां 10 दिसंबर 2017 को एक बीच में प्रतियोगिता के बाद समुद्र की बड़ी लहर कुछ लोगों को बहा ले गई. नितिषा ने अपनी दोस्त को बचाने के लिए पानी में कूद गई. वह अपनी दोस्त को बचाने में सफल रही लेकिन उसने अपनी जान खो दी. गोहिल जयराज सिंह 6 साल के गोहिल गुजरात के रहने वाले हैं. गोहिल ने अपने दोस्त को तेंदुए का शिकार होने से बचाया था. जब गोहिल अपने दोस्त के साथ खेल रहा था तब एक तेंदुए ने उसके दोस्त पर हमला कर दिया.

दोस्त को खतरे में देख गोहिल ने पत्थर उठाकर तेंदुए पर फेंका, लेकिन तेंदुए ने पकड़ नहीं छोड़ी. इसके बाद गोहिल ने अपनी खिलौना कार तेदुंए की तरफ फेंकी जिसकी आवाज सुनकर तेंदुआ भाग गया. मुस्कान और सीमा 17 और 14 साल की मुस्कान व सीमा हिमाचल प्रदेश की हैं और दोनों दोस्त हैं. स्कूल जाने के रास्ते पर कुछ युवक रोज उनसे छेड़खानी करते थे. इन मनचलों को सबक सिखाने के लिए दोनों ने कराटे क्लास जॉइन की. इसके बाद दोनों ने उसी जगह जाकर उन युवकों की जमकर पिटाई की.

कैमिलिया कैथी मेघालय की 12 साल की कैमिलिया कैथी ने बहादुरी दिखाते हुए मानिसक रूप से अस्वस्थ बड़े भाई की जान बचाई थी. 6 जुलाई 2017 को उसके घर आग लग गई थी. इसमें उसका भाई फंस गया था. कैमिलिया ने बहादुरी का परिचय देकर अपने भाई को सुरिक्षत बाहर निकाला. आग से कैमिलिया का पूरा घर ध्वस्त हो गया. अनिका जैमिनी आठ साल की अनिका ने जान की बाजी लगाकर खुद को किडनैपर्स से बचाया. राजस्थान की अनिका पर कुछ किडनैपर्स ने चाकू से हमला कर दिया लेकिन वो खुद को बचाने में कामयाब रही.

टॅग्स :आतंकवादी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

भारतDelhi Blast: NIA ने उमर को पनाह देने वाले सोयब को किया गिरफ्तार, फरीदाबाद में रहता था आरोपी

भारत26/11 Mumbai Attack: 26/11 हमले की 17वीं बरसी, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

भारतDelhi Car Blast Case: 5 लाख में खरीदी गई AK-47, डीप फ्रीजर में रखे विस्फोटक, मल्टी-लेयर हैंडलर नेटवर्क का खुलासा

भारतRed Fort Blast: फरीदाबाद से टैक्सी ड्राइवर हिरासत में, NIA ने घर से बरामद किया यूरिया पीसने वाला ग्राइंडर; डॉ. मुजम्मिल से कनेक्शन

फील गुड अधिक खबरें

फील गुड"किडोक्रेसी-कोख से लेकर कौशल तक की यात्रा!"

फील गुडविदेश में तिरंगे का सम्मान, सरावगी परिवार की प्रेरणादायक कहानी

फील गुडSurendranagar: कौन हैं जीत शाह?, कोविड लॉकडाउन में ऐसे किया कारनामा

फील गुडराजस्थानः कौन हैं मेघा जैन?, सोशल मीडिया में छा गईं...

फील गुडडिजिटल मार्केटिंग के जरिए अपना बिजनेस बढ़ाया, जानें कौन हैं धुरधंर