एक पैसेंजर ने बदली ओला ड्राइवर की किस्मत, स्टेयरिंग छोड़ थामा आर्मी का साथ

By भारती द्विवेदी | Published: March 4, 2018 06:00 PM2018-03-04T18:00:34+5:302018-03-04T18:00:34+5:30

कर्नल की बातों से प्रभावित होकर ओम पैथाने ने एसएसबी का एग्जाम दिया। फिलहाल वो ट्रेनिंग पर है।

one passenger changed the life of an Ola driver, left steering to become an army man | एक पैसेंजर ने बदली ओला ड्राइवर की किस्मत, स्टेयरिंग छोड़ थामा आर्मी का साथ

एक पैसेंजर ने बदली ओला ड्राइवर की किस्मत, स्टेयरिंग छोड़ थामा आर्मी का साथ

नई दिल्ली, 4 मार्च: सोशल मीडिया पर एक ट्वीट वायरल हो रहा है। ये ट्वीट है मेजर गौरव आर्य का। मेजर गौरव आर्य ने अपने इस ट्वीट में जो बातें लिखी हैं वो हर किसी के लिए प्रेरणादाायक है। मेजर लिखते हैं- 'पुणे में एक ओला ड्राइवर गरीब से लड़ रहा था। अपने परिवार का पेट पालने के लिए वो ओला चलाता था। एक दिन उसके गाड़ी में एक कर्नल बैठे। दोनों के बीच बातचीत हुई। ओला ड्राइवर कर्नल की बातों से इतना प्रभावित हुआ कि उसने एसएसबी की परीक्षा दी और ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी ज्वाइन किया। कैंडेट ओम पैथाने 10 मार्च को भारतीय सेना के अफसर के नाते मार्च पर निकलेंगे।'


मेजर गौरव आर्य के इस पोस्ट को अब लगभग 10 हजार लोगों ने लाइक किया है। वहीं लगभग चार हजार लोगों ने उनके ट्वीट को रिट्वीट किया है। शिव नाम के एक यूजर्स ने लिखा है- सर पिछले साल मेरे साथ ठीक इसी तरह के हालात बने। मैं गुवाहाटी में टैक्सी से जा रहा था। टैक्सी ड्राइवर का बेटा मेरे बातों से प्रभावित होकर आर्मी ज्वाइन करने के लिए प्रेरित हुआ। अब वो बिहार रेजिमेंट सेंटर में प्रशिक्षण ले रहा है। 


डॉक्टर प्रशांत नैय्यर नाम के यूजर लिखते हैं कि मेरी शुभकामनाएं ओम के साथ है। साथ ओम को प्रेरित करने वाले कर्नल को सलाम।


मणि पी. लिखते हैं कि ओला से ओटीए (ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी) का सफर। सलाम।


एमएस श्रीनिवास राव लिखते हैं कि अब तक सुनी गई कहानियों में सबसे बेहतर कहानी। ये महान लड़का को जनरल बनना चाहिए और उस कर्नल का शुक्रिया जिसने उसे प्रेरित किया। उन्हें आर्मी जीप में ना सफर करके ओला में ही सफर करना चाहिए।


ओम पैथाने का ओला ड्राइवर से सशस्त्र सीमा बल तक सफर सच में प्रेरणादायक है। 

Web Title: one passenger changed the life of an Ola driver, left steering to become an army man

फील गुड से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे