विश्वभर में 17 जून को फादर्स डे मानाया जा रहा है। इस दिन सब अपने पिता को स्पेशल उपहार देते हैं और विश करते हैं। हर किसी के जिंदगी में मां और पिता की भूमिका खास होती है। पिता ही होते हैं जो आपके हर कदम के साथी होते हैं। अक्सर बच्चों पर पिता के विचार और कार्यशैली का प्रभाव पड़ता है। बेटा या बेटी अपने पिता और मां के ही नक्शेकदम पर चलते हैं। आज पिता के लिए खास दिन है। अगर आप अपने पिता से दूर रह रहे हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से पिता के लिए कोट्स शेयर कर रहे हैं हम भी आपके लिए लाए हैं ऐसे ही कोट्स। इस दिन अपने पिता को कराएं खास अहसास, शेयर करें ये एसएमस और कोट्स:
क्यों मानाया जाता है फादर्स डे-
पश्चिमी वर्जीनिया के मोनोंगाह में साल 1907 को एक फैक्ट्री में आग लगने के कारण 362 कर्मचारियों की मौत हो गई थी। उन्हीं की याद में अगले साल 5 जुलाई को फादर्स डे के रूप में मनाया गया। हालांकि साल 1966 में पहली बार राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने फादर्स डे जून के तीसरे रविवार को मनाए जाने का फैसला किया और 1972 में राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन द्वारा इस दिन यूनाइटेड स्टेट्स में छुट्टी की घोषणा कर दी गई थी। तभी से जून के तीसरे रविवार को भारत समेत कई देशों में फादर्स डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है।
1. ऊँगली पकड़ कर चलना सिखाया हमको,अपनी नींद देके चैन से सुलाया हमको,आपने आँसू छुपा कर हंसाया हमको,कोई दुःख न देना ये खुद उनको,ले लेना जाना जो कभी रुलाया उनको
2.दिन रात जो पापा करते हैं,बच्चे के लिए जीते मरते हैं…बस बच्चों की खुशियों के लिए,अपने सुखो को मारते हैं।
3.अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूँ ?तोहफे दूँ फूलों के या गुलाबो का हार दूँ?मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा..उस पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूँ?
4. मुझे इतनी “फुर्सत” कहाँ कि मैँ तकदीरका लिखा देखुँ ,बस अपनी माता पिता की ”मुस्कुराहट” देख कर समझ जाता हुँकी “मेरी तकदीर” बुलँद है..
5.गुहैँ समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गम्भीर रहे, मन मे भाव छुपे हो लाखोँ, आँखो से न नीर बहे!करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,दिल मे प्यार है माँ जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे
6.दो शब्द बिटिया के लिएचिड़िया को देख वो बोलीपापा मुझे भी पंख चाहिए,पापा मन ही मन बोले पंखन होते हुए भी उड़ जाएगी तू एक दिन
7. मेरे प्यारे प्यारे पापा,मेरे दिल में रहते पापा,मेरी छोटी सी ख़ुशी के लिए…सब कुछ सेह जाते हैं पापा,पूरी करते हर मेरी इच्छा…उनके जैसा नहीं कोई अच्छा,मम्मी मेरी जब भी डांटे,…..मुझे दुलारते मेरे पापा,मेरे प्यारे प्यारे पापा