महाराष्ट्र में दो लाख सरकारी पद पड़े हैं खाली, उद्धव ठाकरे सरकार के पास है इन्हें भरने की चुनौती

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: March 9, 2020 08:11 AM2020-03-09T08:11:08+5:302020-03-09T08:11:08+5:30

महाराष्ट्रः आरटीआई कार्यकर्ता नितिन यादव ने उद्धव ठाकरे सरकार से जिला परिषदों और अन्य सरकारी विभागों में कुल रिक्तियों की जानकारी मांगी थी. इस पर सरकार ने उन्हें जानकारी दी है कि विभिन्न विभागों में 31 दिसंबर 2019 तक कुल 2 लाख 193 पद रिक्त थे.

two lakh government posts vacant in maharashtra | महाराष्ट्र में दो लाख सरकारी पद पड़े हैं खाली, उद्धव ठाकरे सरकार के पास है इन्हें भरने की चुनौती

उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)

Highlights सीधी भर्ती और पदोन्नति को मिलाकर विभिन्न विभागों में 10 लाख 91 हजार 104 पद स्वीकृत हैं. इनमें से फिलहाल 8 लाख 98 हजार 911 पदों पर लोग कार्यरत हैं. इस प्रकार 2 लाख 911 पद अब भी खाली हैं.

मुंबईः महाराष्ट्र सरकार चाहे तो आज की तारीख में दो लाख युवाओं को रोजगार दे सकती है, लेकिन 'लागत घटाने' का संक्रामक रोग सरकार में भी जगह बना चुका है इसलिए यह संभव नहीं हो पाता है. तत्कालीन फड़नवीस सरकार ने भी मेगा भर्ती का ऐलान किया था, लेकिन आगे कुछ हुआ नहीं. मौजूदा ठाकरे सरकार ने भी रोजगार देने का वादा तो किया है. देखें आगे क्या होता है.

आरटीआई कार्यकर्ता नितिन यादव ने राज्य सरकार से जिला परिषदों और अन्य सरकारी विभागों में कुल रिक्तियों की जानकारी मांगी थी. इस पर सरकार ने उन्हें जानकारी दी है कि विभिन्न विभागों में 31 दिसंबर 2019 तक कुल 2 लाख 193 पद रिक्त थे.

सरकार की ओर से जो जानकारी मुहैया कराई गई है उसके मुताबिक सीधी भर्ती और पदोन्नति को मिलाकर विभिन्न विभागों में 10 लाख 91 हजार 104 पद स्वीकृत हैं. इनमें से फिलहाल 8 लाख 98 हजार 911 पदों पर लोग कार्यरत हैं. इस प्रकार 2 लाख 911 पद अब भी खाली हैं. इन पदों में विभिन्न निगम और एसटी निगम शामिल नहीं हैं.

इतनी रिक्तियां होते हुए भी फड़नवीस सरकार ने पांच वर्षों तक भर्ती नहीं की. इससे जाहिर होता है कि सरकार पैसा बचाने के लिए रिक्तियां नहीं भर रही है. इसका परिणाम बाकी स्टाफ के काम पर हो रहा है.

रिक्त पदों का विभागवार ब्योरा इस प्रकार है

गृह विभाग: 15,034
सार्वजनिक आरोग्य: 14,140
जलसंपदा विभाग: 14,735
कृषि विभाग: 4041
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा: 3243
महसूल एवं वन: 7109
वित्त विभाग: 2826
आदिवासी विभाग: 6380
स्कूली शिक्षा एवं खेल: 2604
पीडब्ल्यूडी: 6939
सहकार एवं विपणन: 1913
वस्त्रोद्योग विभाग: 128
सामाजिक न्याय विभाग: 2136
उद्योग विभाग: 1088
श्रम विभाग: 821
अन्न एवं नागरी आपूर्ति: 1594
जलापूर्ति एवं सफाई: 919
विधि एवं न्याय विभाग: 658
नगरविकास विभाग: 961
नियोजन विभाग: 337
कौशल्य विकास एवं उद्यमिता: 3219
ग्रामविकास विभाग: 69
पर्यटन विभाग: 208
सामान्य प्रशासन: 1075
गृहनिर्माण विभाग: 279
अल्प संख्याक विभाग: 16
पर्यावरण विभाग: 2
मराठी भाषा विभाग: 44

Web Title: two lakh government posts vacant in maharashtra

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे