Sharad pawar vs Ajit pawar: मेरी आलोचना कीजिए, पिता के खिलाफ कतई बर्दाश्त नहीं करूंगी, पवार की बेटी सुप्रिया ने बागी चचेरे भाई अजित पर किया पलटवार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 6, 2023 15:34 IST2023-07-06T15:32:38+5:302023-07-06T15:34:57+5:30

Sharad pawar vs Ajit pawar: महाराष्ट्र एमसीपी में रार तेज हो गया है। शरद पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले ने अजित पवार पर हमला तेज कर दिया है।

Sharad pawar vs Ajit pawar Sharad Pawar daughter Supriya Sule hits back rebel cousin Ajit Pawar Can criticize me but will not tolerate anything against my father | Sharad pawar vs Ajit pawar: मेरी आलोचना कीजिए, पिता के खिलाफ कतई बर्दाश्त नहीं करूंगी, पवार की बेटी सुप्रिया ने बागी चचेरे भाई अजित पर किया पलटवार

file photo

Highlightsराकांपा के प्रतिद्वंद्वी गुटों ने शक्ति प्रदर्शन के लिए अलग-अलग बैठकें कीं।सी महिला हैं जो छोटी-छोटी दर्दभरी बातों पर भावुक हो सकती हैं।82 साल के हो चुके शरद पवार कब रुकेंगे।

Sharad pawar vs Ajit pawar: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार की बेटी एवं लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले ने अपने बागी चचेरे भाई अजित पवार पर पलटवार करते हुए कहा कि वह अपने पिता के खिलाफ एक भी शब्द बर्दाश्त नहीं करेंगी। अजित पवार और शरद पवार के नेतृत्व वाले राकांपा के प्रतिद्वंद्वी गुटों ने शक्ति प्रदर्शन के लिए अलग-अलग बैठकें कीं।

इस दौरान उनके बीच तीखी बयानबाजी देखने को मिली। सुले ने कहा, “कोई मेरी या किसी अन्य व्यक्ति की आलोचना कर सकता है, लेकिन मैं अपने पिता के खिलाफ इसे कतई बर्दाश्त नहीं करूंगी....वह पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए पिता से भी बढ़कर हैं।”

सुले ने नवंबर 2019 की सुबह के शपथ ग्रहण समारोह का भी जिक्र किया, जब देवेंद्र फड़नवीस ने मुख्यमंत्री और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी, लेकिन कुछ दिन बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। बारामती से सांसद सुले ने कहा, “मैं चार-पांच साल पहले बहुत भावुक हुआ करती थी, लेकिन अब मैं मजबूत हो गई हूं।

मैं उन लोगों को धन्यवाद देती हूं, जिन्होंने मुझे मजबूत बनाया। हमारी असली लड़ाई भाजपा के कामकाज के तरीके के खिलाफ होगी, न कि किसी व्यक्ति के खिलाफ।” सुले ने कहा कि वह एक ऐसी महिला हैं जो छोटी-छोटी दर्दभरी बातों पर भावुक हो सकती हैं।

लेकिन एक बड़े संघर्ष के लिए वह खुद को जिजाऊ (छत्रपति शिवाजी महाराज की मां) और तारारानी या अहिल्याबाई (महाराष्ट्र की महिला शासकों) में बदल लेंगी। उन्होंने कहा, "हम बेटियां उन बेटों से कहीं बेहतर हैं जो अपने पिता को घर बैठने के लिए कहते हैं।” सुले ने यह बात अजित पवार के संदर्भ में कही, जिन्होंने सुबह अपने भाषण के दौरान सवाल किया था कि 82 साल के हो चुके शरद पवार कब रुकेंगे।

Web Title: Sharad pawar vs Ajit pawar Sharad Pawar daughter Supriya Sule hits back rebel cousin Ajit Pawar Can criticize me but will not tolerate anything against my father

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे