Raigarh Gram Panchayat: 210 ग्राम पंचायत सीट और 5 नवंबर को चुनाव, सरपंच पद के लिए 485 उम्मीदवार और पंचायत सदस्यों के लिए 3395 प्रत्याशी, जानें मतगणना कब
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 27, 2023 17:51 IST2023-10-27T17:49:26+5:302023-10-27T17:51:19+5:30
Raigarh Gram Panchayat: अधिकारी ने बताया कि सरपंच के पद के लिए चुनाव आयोग को 825 उम्मीदवारों के नामांकन प्राप्त हुए थे।

file photo
Highlightsछटनी के बाद 11 को खारिज कर दिया गया।329 लोगों ने नाम वापस ले लिया।सरपंच के पद के लिए 485 उम्मीदवार मैदान में हैं।
Raigarh Gram Panchayat: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में कम से कम 210 ग्राम पंचायतों में पांच नवंबर को चुनाव होंगे और अगले दिन परिणामों की घोषणा की जाएगी। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक, सरपंच के पद के लिए 485 उम्मीदवार मैदान में हैं।
जबकि पंचायत सदस्यों के लिए 3395 प्रत्याशी हैं। अधिकारी ने बताया कि सरपंच के पद के लिए चुनाव आयोग को 825 उम्मीदवारों के नामांकन प्राप्त हुए थे, जिसमें से छटनी के बाद 11 को खारिज कर दिया गया और 329 लोगों ने नाम वापस ले लिया।