पीएम मोदी आज मुंबई में मेट्रो का करेंगे लोकार्पण, औरंगाबाद में 8 करोड़वां उज्ज्वला गैस कनेक्शन देंगे

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: September 7, 2019 10:51 IST2019-09-07T10:51:35+5:302019-09-07T10:51:35+5:30

तीनों लाइनें शहर के मेट्रो नेटवर्क में 42 किमी से अधिक दूरी जोड़ेगी. तीन लाइनों में 9.2 किमी लंबी गायमुख से शिवाजी चौक (मीरा रोड) मेट्रो-10 लाइन, 12.7 किमी लंबी वड़ाला से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल्स मेट्रो-11 लाइन और 20.7 किमी लंबी कल्याण से तलोजा मेट्रो-12 लाइन शामिल हैं.

PM Modi will inaugurate the metro in Mumbai today and give 8 millionth Ujjwala gas connection in Aurangabad | पीएम मोदी आज मुंबई में मेट्रो का करेंगे लोकार्पण, औरंगाबाद में 8 करोड़वां उज्ज्वला गैस कनेक्शन देंगे

पीएम मोदी आज मुंबई में मेट्रो का करेंगे लोकार्पण, औरंगाबाद में 8 करोड़वां उज्ज्वला गैस कनेक्शन देंगे

Highlightsमोदी ने एक मई 2016 को उत्तरप्रदेश के बलिया से इस योजना की शुरुआत की थीइसके अलावा पीएम मोदी अत्याधुनिक मेट्रो भवन की आधारशिला भी रखेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को महाराष्ट्र के मुंबई और औरंगाबाद का दौरा करेंगे. इस दौरान वे महानगर में कई मेट्रो लाइन का भूमिपूजन तथा मेट्रो कोच व स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही मोदी औरंगाबांद में उज्जवला योजना का 8 करोड़वां कनेक्शन जारी करेंगे. प्रधानमंत्री कल मुंबई में तीन मेट्रो लाइनों की आधारशिला रखेंगे.

तीनों लाइनें शहर के मेट्रो नेटवर्क में 42 किमी से अधिक दूरी जोड़ेगी. तीन लाइनों में 9.2 किमी लंबी गायमुख से शिवाजी चौक (मीरा रोड) मेट्रो-10 लाइन, 12.7 किमी लंबी वड़ाला से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल्स मेट्रो-11 लाइन और 20.7 किमी लंबी कल्याण से तलोजा मेट्रो-12 लाइन शामिल हैं.

इसके अलावा प्रधानमंत्री अत्याधुनिक मेट्रो भवन की आधारशिला भी रखेंगे. 32 मंजिला यह केंद्र 340 किमी की 14 मेट्रो लाइनों का संचालन और नियंत्रण करेगा. साथ ही, प्रधानमंत्री बनडोंगरी मेट्रो स्टेशन, कांदिवली पूर्व का उद्घाटन करेंगे. उनके हाथों अत्याधुनिक मेट्रो कोच का भी उद्घाटन किया जाएगा.

यह मेक इन इंडिया के अंतर्गत पहला मेट्रो कोच है. प्रधानमंत्री महा मुंबई मेट्रो के लिए ब्रांड विजन दस्तावेज भी जारी करेंगे. इसके बाद मोदी औरंगाबाद के लिए रवाना होंगे. जहां वे सेंद्रा में उज्जवला योजना का आठ करोड़वां कनेक्शन जारी करेंगे. इसके साथ ही आठ करोड़ गरीब परिवारों की रसोई तक गैस पहुंचाकर धुंआ मुक्त करने का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा.

प्रधानमंत्री ने एक मई 2016 को उत्तरप्रदेश के बलिया से इस योजना की शुरुआत की थी. पेट्रोलियम मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि आठ करोड़ गरीब परिवारों को गैस कनेक्शन जारी करने के लिए मार्च 2020 तक लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसे सात महीने पहले ही हासिल कर लिया गया है.

इसे सार्वजनिक क्षेत्र की तीन तेल कंपनियों इंडियन ऑइल, बीपीसीएल और एचपीसीएल के जरिये योजना को देशभर में लागू किया गया. महाराष्ट्र की 43.89 लाख से अधिक गरीब महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन जारी किए गए. सबसे अधिक कनेक्शन यूपी (145.76 लाख), प. बंगाल (87.99 लाख), बिहार (85.27 लाख) और राजस्थान (63.05 लाख) में दिए गए हैं.

प्रधानमंत्री औरंगाबाद में महाराष्ट्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (यूएमईडी) द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय महिला सक्षम मेला को भी संबोधित करेंगे. बॉक्स... बढ़ाई गई सुरक्षा प्रधानमंत्री मोदी के मुंबई दौरे के मद्देनजर पुलिस ने यहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. मोदी शनिवार को यहां आएंगे.

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मियों को बीकेसी में आयोजन स्थल के पास तैनात किया जाएगा. अपराध शाखा के अधिकारी भी आयोजन पर करीब से नजर बनाए रखेंगे. विशेष सुरक्षा समूह, विशेष सुरक्षा इकाई, बम डिस्पोजल स्क्वॉड (बीडीएस) और यातायात पुलिस के अधिकारियों को आयोजन स्थल पर तैनात किया जाएगा.

Web Title: PM Modi will inaugurate the metro in Mumbai today and give 8 millionth Ujjwala gas connection in Aurangabad

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे