पीएम मोदी ने ओबीसी आयोग का गठन किया, जो पिछले 70 साल में कोई सरकार नहीं कर पाईः शाह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 8, 2019 15:52 IST2019-10-08T15:52:52+5:302019-10-08T15:52:52+5:30

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाने के लिए प्रधानमंत्री की सराहना करते हुए कहा कि मोदी ने जम्मू-कश्मीर को भारत के साथ जोड़ने के लिए काम किया।

PM Modi set up OBC commission, which no government could do in last 70 years: Shah | पीएम मोदी ने ओबीसी आयोग का गठन किया, जो पिछले 70 साल में कोई सरकार नहीं कर पाईः शाह

उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार कई विकास परियोजनाओं पर काम कर रही है।

Highlightsबीड जिले में आयोजित एक दशहरा रैली में कहा, ‘‘पिछली सरकारें बीते 70 वर्षों के दौरान अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए कुछ नहीं कर सकीं।मोदी ने ही संवैधानिक ढांचे के माध्यम से उनकी समस्याओं के समाधान के लिए ओबीसी आयोग का गठन किया।’’

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओबीसी आयोग का गठन किया, जो पिछले 70 साल में कोई सरकार नहीं कर पाई।

उन्होंने अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाने के लिए प्रधानमंत्री की सराहना करते हुए कहा कि मोदी ने जम्मू-कश्मीर को भारत के साथ जोड़ने के लिए काम किया। उन्होंने महाराष्ट्र के बीड जिले में आयोजित एक दशहरा रैली में कहा, ‘‘पिछली सरकारें बीते 70 वर्षों के दौरान अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए कुछ नहीं कर सकीं।

मोदी ने ही संवैधानिक ढांचे के माध्यम से उनकी समस्याओं के समाधान के लिए ओबीसी आयोग का गठन किया।’’ उन्होंने धारा 370 के प्रावधानों को रद्द करने के लिए मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर को भारत के साथ जोड़ा है।

उनका काम इस क्षेत्र (मराठवाड़ा) के प्रत्येक घर तक पहुंचना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार कई विकास परियोजनाओं पर काम कर रही है। महाराष्ट्र की कैबिनेट मंत्री पंकजा मुंडे ने बीड में दशहरा उत्सव का आयोजन किया था। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म करने के लिए शाह का भव्य स्वागत किया। 

Web Title: PM Modi set up OBC commission, which no government could do in last 70 years: Shah

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे